28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus News Update : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23452 हुई, स्वस्थ हुए 4814, 723 की हुई मौत

Coronavirus News Live Updates : कोरोनावायरस की रफ्तार भारत में भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटे में 1229 नये केस सामने आये हैं. देश में कोरोनावायरस की कुल मरीजों संख्या 23000 से ऊपर पहुंच गयी है. वहीं मरने वालों की संख्या भी 700 के पार हो गया है. दुनिया की बात करें तो इस वायरस से अब तक तकरीबन 1 लाख 90 हजार लोग दम तोड़ चुके हैं. साथ ही 25 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. बात अमेरिका की करें तो, अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शामिल हैं. संक्रमण के साथ-साथ अमेरिका पर रोजगार का संकट भी छा गया है. कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर के लिए आप हमारे इस लाइव ब्लॉग में बने रहें...

लाइव अपडेट

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23452 हुई, 723 की हुई मौत

आज शाम छह बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23452 हो गयी है. सुबह यह डाटा 23077 था. कुल 723 लोगों की मौत अबतक हुई है और 4814 लोग स्वस्थ हुए हैं.

देश के 734 जिलों में फैला है कोरोना

सरकार की तरफ से यह बताया गया है कि कोरोना वायरस का विस्तार 734 जिलों में हुआ है. लॉकडाउन के कारण कोरोना वायरस पर काफी हद तक अंकुश लगाया गया है. पीएम मोदी ने आज दो गज दूरी बनाये रखने का नया नारा भी दिया है, जो बहुत ही कारगर होगा.

पिछले 24 घंटे में 1684 पाॅजिटिव केस सामने आये

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में 1684 नये मामले सामने आयें, जबकि 491 लोग स्वस्थ हुए हैं. देश में कोरोना की रिकवरी रेट 20.2 प्रतिशत है. पिछले 14 दिनों से देश के 80 जिलों में कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है, जो सुकून देने वाली खबर है. सरकार ने चार और केंद्रीय टीम का गठन किया है, जो विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा करेगा.

दिल्ली चिड़ियाघर में किडनी खराब होने से बाघिन की मौत,कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिया गया

दिल्ली के चिड़ियाघर में किडनी खराब होने से बाघिन की मौत हो गयी है. कोरोना वायरस की आशंका के मद्देनजर बाघिन का ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया गया है.

COVID19 अस्पताल का भ्रमण करने के बाद केंद्रीय टीम ने बंगाल सरकार से कहा-प्रतिदिन किये जायें 2500-5000 टेस्ट

केंद्र सरकर द्वारा पश्चिम बंगाल भेजी गयी केंद्रीय टीम ने आज COVID19 अस्पताल का भ्रमण करने के बाद बंगाल सरकार से कहा कि प्रतिदिन 2500-5000 टेस्ट किये जायें. टीम ने यह भी कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ मरीजों की रिपोर्ट आने में पांच दिन से अधिक का समय लग रहा है, जिसमें सुधार किया जाना चाहिए.

राजस्थान में कोरोना के 44 नये मामले सामने आये

पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना के 44 नये मामले सामने आये हैं, साथ ही तीन लोगों की मौत हुई है. इन आंकड़ों के सामने आने के बाद प्रदेश में कुल संख्या 2008 हो गयी है, जबकि मरने वालों की संख्या 31 हो गयी है.

मुरादाबद में अजीबो-गरीब मामला

उत्तरप्रदेश में शुक्रवार सुबह कोरोना वायरस के 36 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस तरह से अब यूपी में कुल 1584 पॉजिटिव जिलों के अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें 1100 तब्लीजी जमात से जुड़े लोग हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण अभी तक 24 लोगों की मौत हो गई है. इनमें सर्वाधिक सात लोग आगरा के हैं. मुरादाबाद के स्वास्थ्य अधिकारी एमसी गर्ग ने जानकारी दी कि कल रात कन्फ्यूजन में एक जैसे 2 नाम के लोगों को क्वारंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया. बाद में उन्हें जांच करने के लिए दुबारा फिर क्वारंटाइन सेंटर वापस लाया गया

कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

सरकार राज्यों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार- हर्षवर्धन

कोरोना के खतरे से निपटने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने राज्य के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. हर्षवर्धन ने इस दौरान कहा कि जो भी जरूरत राज्यों को होगी वो तत्काल पूरा किया जायेगा.

केजरीवाल ने की अपील

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोनावायरस से ठीक हुए लोगों से अपील किया है कि वे सभी कोरोनावायरस से लड़ाई में सहयोग दें और अपना प्लाज्मा को उपयोग करने की इजाजत दें.

कोरोना ने दिया आत्मनिर्भर बनने का संदेश- पीएम

पीएम मोदी ने कहा है कि कोरोना संकट ने अपना सबसे बड़ा संदेश, अपना सबसे बड़ा सबक हमें दिया है कि हमें आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि गांव अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए आत्मनिर्भर बने, जिला अपने स्तर पर, राज्य अपने स्तर पर, और इसी तरह पूरा देश कैसे आत्मनिर्भर बने, अब ये बहुत आवश्यक हो गया है.

दिल्ली से कोलकाता आये आरपीएफ के छह जवान कोरोना पॉजिटिव

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि दिल्ली से कोलकाता आये छह आरपीएफ के जवान कोरोनावायरस से संक्रमित पाये गये हैं. उन्होंने इसपर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना स्क्रिनिंग किये इन जवानों को कौन भेजा?

कोरोना फैलाने को लेकर चीन और अमेरिका के बीच तू-तू मैं-मैं, चीन ने कहा- एड्स पर जवाब दे अमेरिका

त्रिपुरा बना चौथा राज्य

देश में कोरोना मुक्त होने वाला त्रिपुरा चौथा राज्य बन गया है. इससे पहले गोवा, मणिपुर और अरूणाचल प्रदेश कोरोना मुक्त राज्य बन गया था. इसके अलावा नागालैंड, दमन दीव, दादर एंड नागर हवेली और लक्षदीप में अब तक कोरोनावायरस का एक भी केस सामने नहीं आया है.

पंजाब में नहीं खुलेंगे शराब की दुकान

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में शराब दुकान खोलने की पंजाब सरकार के परमिशन को खारिज कर दी है. पंजाब सरकार चाहती थी कि लॉकडाउन में शराब की दुकान खोलने की अनुमति दी जाये.

देश के सरपंचों से बात करेंगे पीएम

पीएम मोदी आज 11 बजे देश भर के सरपंचों से कोरोनावायरस मुद्दे पर बातचीत करेंगे. पीएम मोदी अपने में बातचीत कोरोना से जुड़े खतरे और समाजिक सद्भाव बनाने पर बल दे सकते हैं.

कोरोना संक्रमित नवजात की मौत

केरल में कोरोना से संक्रमित चार महीने की नवजात की मौत हो गयी है. केरल के कोझिकोड मेडिकल कॉलेज ने इस बात की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि नवजात कल ही कोरोना पॉजिटिव निकली थी.

700 से अधिक की मौत

देश में अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 700 से अधिक हो गया है. वहीं मरीजों की संख्या 23000 के पार चली गयी है. कोरोनावायरस के खतरे कै देखते हुए केन्द्र सरकार आज राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है.

क्राइम ब्रांच की कार्रवाई तेज, यहां छुपा है तबलीगी जमात के मौलाना साद !

एक इलाके से 46 संक्रमित

दिल्‍ली में कोरोना का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फिलहाल ताजा मामला जहांगीरपुरी का है. वहां के ब्लॉक H से करीब 46 लोगों के पॉजिटिव पाये जाने की खबर है. नॉर्थ दिल्‍ली के डीएम के मुताबिक जहांगीरपुरी के एच ब्‍लॉक के तीन लेन में 46 पॉजिटिव केस आये हैं. 46 लोगों के पॉजिटिव आने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

योगी के निर्देश पर अमल शुरू

UP के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के राजकीय एवं निजी मेडीकल कॉलेजों को इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं के मरीज़ों को इमरजेंसी ब्लॉक,प्रसूति सेवाओं,कार्डियोलॉजी, कैंसर सेवाएं, ट्रामा आदि में प्रवेश करने पर 7 बिन्दुओं पर स्क्रीनिंग के निर्देश दिये हैं.

खुलासा : कोरोना पॉजिटिव आतंकियों को घुसपैठ के जरिए भारत में घुसाने की तैयारी कर रहा पाकिस्तान

दिल्ली में पकड़ी रफ्तार

दिल्ली में कोरोनावायरस फिर रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली में गुरूवार को कोरोनावायरस के 128 मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों ने इस वायरस से दम तोड़ दिया है.राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब 2,376 हो गयी है. वहीं अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुरूवार महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 778 नये केस मिले. वहीं बीते 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गयी है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 6,427 हो गयी है.

अमेरिका में 44 लाख बेरोजगार

कोरोनावायरस का कारण बीते एक हफ्ते में अमेरिका में 44 लाख लोग बेरोजगार हो गये हैं. अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार कोरोनावायरस के कारण अब तक 2 करोड़ 60 लाख लोग अमेरिका में बेरोजगार हो चुके हैं.

इटली में आंकड़ा दो लाख के करीब

इटली में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 189, 973 हो गया है. इटली में बीते 24 घंटे में 2646 मरीज सामने आये हैं. वहीं इटली में मरने वालों की संख्या 25549 हो गयी है. देश में बीते 24 घंटे में 580 के करीब लोगों की मौत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें