10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में कोरोना वायरस और वैक्सीनेशन के हालात पर कैबिनेट सचिव की हाई लेवल मीटिंग, डेंगू पर भी चर्चा

Covid Vaccination In India कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने शनिवार को देश में कोविड-19 से संबंधित स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.

Coronavirus India Vaccination Status कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने शनिवार को देश में कोविड-19 से संबंधित स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. बैठक के दौरान राजीव गौबा ने एक दिन में 2.5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाने पर स्वास्थ्यकर्मियों, सीएमओ, डीएम और राज्य के स्वास्थ्य सचिवों को बधाई दी. साथ ही उम्मीद जताते हुए कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता में वृद्धि से वैक्सीनेशन अभियान में तेजी बनी रहेगी.

बैठक के दौरान कैबिनेट सचिव ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि कोरोना के संभावित खतरे के मद्देनजर सभी जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में त्योहार को ध्यान में रखते हुए राज्य अपनी रणनीति तैयार कर लें, ताकि कोरोना के हालत पर काबू बना रहे. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने ग्यारह राज्यों में सीरोटाइप- II डेंगू की उभरती चुनौती पर भी प्रकाश डालते हुए इसके रोकने के प्रयासों पर भी चर्चा की.

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि भारत में अब तक कोविड-19 टीके की 80 करोड़ खुराक दी गई है. कोरोना के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों को पहले चरण में टीका लगाया गया था. मांडविया ने हैशटैग वर्ल्ड लार्जेस्ट वैक्सीनेशन ड्राइव का उपयोग करते हुए ट्वीट किया, कोविड-19 के खिलाफ मजबूती से खड़े रहना. भारत में टीके की 80 करोड़ खुराक दी गई. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए देश को बधाई.

इससे पहले देश में शुक्रवार को 24 घंटे में 2.5 करोड़ खुराक दी गई, जो एक दिन में दी गई खुराकों का अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत को 10 करोड़ के टीकाकरण के आंकड़े को छूने में 85 दिन, 20 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 45 दिन और 30 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 29 दिन और लगे. खुराकों की कुल संख्या 13 सितंबर को 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें