29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus India News Update: पश्चिम बंगाल में 8,923 नए केस, मुंबई में आज 31 मौतें, देश में वैक्सीन की अबतक 22 करोड़ से ज्यादा डोज दी गईं : स्वास्थ्य मंत्रालय

Coronavirus India Live Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,32,788 नये मामले सामने आये हैं. जबकि कोरोना से मरनेवालों की संख्या एक बार फिर तीन हजार से पार हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 3,207 लोगों की मौत हो गयी है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि भारत में पहली बार पाये गये कोरोना वायरस के डेल्टा स्ट्रेन का एक वैरियेंट अब भी चिंता का विषय है. कोरोना वायरस से संबंधित तमाम अपडेट के लिए जुड़े रहे prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

पश्चिम बंगाल में 8,923 नए केस

पश्चिम बंगाल में आज 8,923 नए कोविड मामले सामने आए है. वहीं, 135 मौतें और 17,386 रिकवरी भी दर्ज की गई है. जबकि, सक्रिय मामले 70,015 हैं.

मुंबई में आज 31 मौतें

मुंबई ने आज 925 कोविड मामले, 31 मौतें और 1,632 रिकवरी दर्ज की गई है. वहीं, कुल सक्रिय मामले 16,580 और कुल मामले 7,08,007 दर्ज हुई है.

देश में वैक्सीन की अबतक 22 करोड़ से ज्यादा डोज दी गईं : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में अब तक 22 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 576 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 576 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस अवधि में 1,287 रिकवरी और 103 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. जबकि, सक्रिय मामले 9,364 और कुल मुत्यु 14,27,439 दर्ज हुई है.

वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने में जुटी है सरकार

गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है दिसंबर 2021 तक सभी का टीकाकरण कर दिया जाएगा. इसके साथ ही 250 करोड़ो वैक्सीन उत्पादन का भी लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सरकार कई फार्मा कंपनियों से बात कर रही है. स्पूतनिक की बड़ी खेप हैदराबाद पहुंच चुकी है. फाइजर और जॉनसन एंड जॉनसन से भी बातचीत जारी है.

डॉक्टर पर हमले के खिलाफ असम में विरोध पर उतरे डॉक्टर

गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) के डॉक्टरों ने भीड़ द्वारा डॉक्टर पर हमला किये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया. यह घटना होजई जिले में घटी जहां कोरोना संक्रमित की मौत होने के बाद भीड़ ने डॉक्टर पर हमला कर दिया था. डॉक्टरों ने इस मामले में सरकार से समर्थन की मांग की है साथ ही अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

DCGI ने जारी किया नोटिस

DCGI प्रमुख वीजी सोमानी ने आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित दवाओं के उपयोग को लेकर जारी गाइडलाइन पर एक नोटिस जारी किया है. इनमें उन टीकों के बारे में कहा गया है जिन्हें पहले से ही US FDA और अन्य देशों द्वारा उपयोग पर प्रतिबंधित लगाने के लिए कहा गया है या फिर जो WHO आपातकालीन उपयोग सूची (EUL) में सूचीबद्ध हैं.

दूसरी लहर में 22.7 मिलियन लोग हुए बेरोजगार

भारतीय अर्थव्यवस्था निगरानी केंद्र के प्रमुख महेश व्यास ने कहा कि हमने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल और मई में 22.7 मिलियन नौकरीया खो दी है. देश में नौकरियों की कुल संख्या लगभग 400 मिलियन है. इन 40 करोड़ लोगों में से जो कार्यरत थे उनमें से 22.7 मिलियन लोगों ने पिछले 2 महीनों में अपनी नौकरी खोयी है.

भारत में पहली बार पाया गया कोरोना स्ट्रेन तेजी से फैल सकता है: UNHCR

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा है कि भारत में पहली बार पाया गया कोरोना सा नया वैरियेंट भारत के उप क्षेत्रों में काफी तेजी के साथ फैल सकता है, क्योंकि यह काफी संक्रामक है. साथ ही एजेंसी से एशिया-प्रशांत क्षेत्र में वैक्सीन की कमी की चेतावनी दी है. शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) के प्रवक्ता लेडी महेसिक ने मंगलवार को जिनेवा में एक प्रेस वार्ता में कहा कि एशिया और प्रशांत क्षेत्रों में कई देशों के पास स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत नहीं है इसके बावजूद उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए काफी संघर्ष किया है.

कोरोना से लड़ने के लिए अमेरिका की संस्था ने ओडिशा सरकार को दी मदद

अमेरिका स्थित एक संगठन ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए ओडिशा सरकार को लाख रुपये दान दिया है. यह पैसे मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये गय हैं. एक अधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि अमेरिका स्थित संस्था की स्थापना ओडिशा के महिला ने की थी.

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में आयेगी तेजी, जून और जुलाई महीने में मिलेंगे Sputnik V के 1.5 करोड़ डोज

जानकारी के मुताबिक इन 30 लाख डोज के खत्म होने के बाद जून तके महीने में और 50 लाख डोज भारत पहुंचेंगे. साथ ही जुलाई के महीने में एक करोड़ रूसी कोरोना वैक्सीन के भारत पहुंचने की उम्मीद है.

भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या हुई 2,83,07,832

भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,83,07,832 हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,35,102 हो गयी है. अब तक कोरोना संक्रमण से 2,61,79,085 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि देश में एक्टिव केस की संख्या 17,93,645 है. अब तक 21,85,46,667 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है.

अगर वायरस ने फिर बदला रुप तो बच्चों पर और ज्यादा बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा : नीति आयोग

कोरोना संक्रमण का असर अबतक बच्चों पर नहीं पड़ा है. अगर तीसरी लहर का असर बच्चों पर पड़ेगा तो कोरोना वायरस के स्वरूप में किस तरह का बदलाव आयेगा इसे लेकर भी चिंता जाहिर की जा रही है.

फिर तीन हजार से पार हुई मरनेवालों की संख्या

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,32,788 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 3,207 लोगों की मौत हो गयी है. एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पार गयी है.

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना डेल्टा स्ट्रेन पर जतायी चिंता

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि भारत में पहली बार पाये गये कोरोना वायरस के डेल्टा स्ट्रेन का एक वैरियेंट अब भी चिंता का विषय है. जबकि दो वैरियेंट से चिंता अब खत्म हो गयी है. वायरस के B.1.617 संस्करण को ट्रीपल म्यूटेंट करार दिया गया है. जिसके कारण भारत में इतने ज्यादा मामले सामने आये थे.

झारखंड में मिले 609 नये कोरोना संक्रमित

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 609 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 9 मरीजों की मौत हुई है. वहां पिछले 24 घंटे में 1449 लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं. वहीं झारखंड में प्रतिबंधों में कुछ छूट के साथ 10 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.

कर्नाटक में 24 घंटे में मिले 14304 नये कोरोना संक्रमित

कर्नानक में कोरोना पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 14304 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही 24 घंटों में 464 मरीजों की मौत हुई है. यहां पर ब्लैक फंगस के भी एक हजार से अधिक मामले सामने आये हैं.

राजस्थान में कोरोना के 2040 नए मामले

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों में 65 संक्रमितों की मौत हो गयी हैय जबकि कोरोना संक्रमण के 2040 नये मामले सामने आये हैं.

उत्तर प्रदेश में मिले कोरोना संक्रमण के 1371 नए मामले

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में अब कमी आ रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1371 नये मामले सामने आये हैं.

कोरोना की दूसरी लहर में 594 डॉक्टरों की हुई मौत

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे 594 डॉक्टरों की मौत हो गयी है. इनमें सबसे अधिक 107 डॉक्टरों की मौत दिल्ली में हुई है. आईएमए ने इसकी जानकारी दी है.

Coronavirus India News Update: पश्चिम बंगाल में 8,923 नए केस, मुंबई में आज 31 मौतें, देश में वैक्सीन की अबतक 22 करोड़ से ज्यादा डोज दी गईं : स्वास्थ्य मंत्रालय
Coronavirus india news update: पश्चिम बंगाल में 8,923 नए केस, मुंबई में आज 31 मौतें, देश में वैक्सीन की अबतक 22 करोड़ से ज्यादा डोज दी गईं : स्वास्थ्य मंत्रालय 1

भारत के 344 जिलों में सकारात्मकता दर 5 फीसदी से नीचे

भारत में अब तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं. पिछले तीन सप्ताह से लगातार यह गिरावट जारी है. इसके साथ ही देश में सक्रिय केस की संख्या भी 18.95 लाख हो गयी है. जो 9 मई के 37.5 लाख के लगभग आधी है. इसके अलावा 344 जिलों में सकारत्मकता दर भी 5 फीसदी से नीचे आ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें