मुख्य बातें
Unlock 1, lockdown : भारत में एक दिन में कोविड 19 (coronavirus in india) के सर्वाधिक 11,458 नए मामलों के साथ मामलों की संख्या 3 लाख के पार हो चुकी है. अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3,08,993 हुई. पिछले 24 घंटों में 386 मौतें हुईं हैं. देश में अब 1,45,779 सक्रिय मामले, 1,54,330 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 8,884 मौतें हुईं. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर विचार-विमर्श करेंगे. इस बीच सबके मन में एक सवाल उठ रहा है कि क्या लॉकडाउन फिर से लागू किया जाएगा. लॉकडाउन के 15 जून से लागू (lockdown again ) होने की अफवाह सोशल मीडिया में चल रही है. वहीं वर्ल्डोमीटर की मानें तो, पूरी दुनिया में कोरोना (covid 19 in world) ने चार लाख 27 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है और 77 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. कोरोना से जुड़ी देश-दुनिया (coronavirus in world) की खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ….
