31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus: कार में अकेले जा रहे हैं, तो भी लगाना होगा मास्क? स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बात

Coronavirus: कार में अकेले जा रहे हैं, तो भी लगाना होगा मास्क इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बयान दिया है.

Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में एक तरफ जहां कोरोना मरीजों की संख्या 40 लाख पहुंचने वाली है तो वहीं एस महामारी से अब तक 66 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस माहामारी से बचने के लिए लोगों को मास्क का इस्तेमाल (Mask)और सामाजिक दूरी (social distancing) के नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है. वहीं लोगों के इस सवाल पर कि कार में अकेले जा रहे हैं, तो भी लगाना होगा मास्क इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बयान दिया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बात

गुरूवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि अगर कोई अकेले कार में जा रहा है तो उसके लिए मास्क लगाने की कोई गाइडलाइ जारी नहीं हुई हैं. साइकल चलाने वाले भी अगर अकेले चल रहे हैं तो मास्क लगाने की कोई गाइडलाइन नहीं है. ग्रुप में साइकल चलाने पर मास्क लगाने की जरूरत है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अगर कार में एक से अधिक व्यक्ति हैं और लोगों का समूह व्यायाम कर रहा है तो संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना जरूरी है.

बता दें कि अगस्त के शुरूआती दिनों में दिल्ली पुलिस ने था कि कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार की तरफ से जो गाइडलाइंस जारी की गई है, उसमें ऐसी कोई छूट नहीं दी गई है कि अगर आप कार में अकेले जा रहे हैं, तो मास्क नहीं पहनना है. अकेले कार में मास्क ना पहने पर पुलिस द्वारा चलान भी काटने के कई मामले सामने आये थें, जिसपर लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया था, अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्तिथि को साफ कर दिया है.

बता दें कि देश में कोरोना से 29.70 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. यह संख्या ऐक्टिव केसों की 3.5 गुना है. स्वास्थ्य सचिव ने गुरूवार को बताया कि भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर 2792 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि कई अन्य देशों यह संख्या काफी ज्यादा है। प्रति 10 लाख की आबादी पर भारत में 49 मौतें हो रही हैं, यह कई देशों की तुलना में काफी कम है.

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें