11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in india: ICMR ने देशभर में पूरा किया सीरो सर्वे का दूसरा चरण, आ सकते हैं चौंकाने वाले नतीजे

Coronavirus in india ICMR sero survey: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICCR) ने रविवार को जानकारी दी कि देशभर में सीरो सर्वे का दूसरा चरण पूरा हो गया है और सर्वे का अंतिम एनालिसिस किया जा रहा है.

Coronavirus in india, ICMR sero survey: देश में कोरोना वायरस जबरदस्त कहर बरपा रहा है. हालात ऐसे हैं कि प्रतिदिन एक लाख नए मामलों के करीब जा पहुंचा है. इसी बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICCR) ने रविवार को जानकारी दी कि देशभर में सीरो सर्वे का दूसरा चरण पूरा हो गया है और सर्वे का अंतिम एनालिसिस किया जा रहा है, इससे पहले सीरो सर्वे के नतीजों से तुलना की जा सकेगी.

बता दें कि देशभर के पहले दौर के सीरो सर्वे के जो नतीजे जारी किए थें, वह काफी हैरान करने वाले थें. इससे पहले सीरो सर्वे से पता चला था कि अनलॉक 1 के पहले ही यानी मई महीने तक ही देश में करीब 64 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे. बता दें राष्ट्रीय स्तर पर यह सीरो सर्वे 11 मई से लेकर 4 जून के बीच कराया गया. देश के 21 राज्यों के 70 जिलों में 4,28,000 वयस्कों के सैंपल लिए गए थें.

Also Read: India-China Border Dispute: सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना ने LAC की 6 चोटियों पर किया कब्जा,चीन पर सीधी नजर
क्या होता है सीरो सर्वे

सीरो सर्वे के तहत यह पता लगाया जाता है कि आखिर किसी जिले या शहर में कितने लोग कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हुए. सीरो सर्वेक्षण में रक्त सीरम का परीक्षण किया जाता है और यह देखा जाता है कि किसी संक्रमण के खिलाफ उसमें एंटीबॉडीज विकसित हुईं हैं या नहीं. वहीं भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 54 लाख के पार हो गयी है. वहीं इस महामारी से देश में अब तक कुल 86,752 लोगों की मौत. भारत में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 1,133 लोगों की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें