34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Coronavirus: चीन में कोरोना से हाहाकार, घरों में कैद हुए लोग, एक बार फिर दुनिया को सता रहा है यह डर

Coronavirus: शंघाई में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. शंघाई में आ रहे कोरोना के ताजा मामलों को देखें तो 2019 के अंत के बाद चीन के शंघाई में कोविड के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए शंघाई में लॉकडाउन लगा दिया गया है.

Coronavirus: कोरोना के खिलाफ दुनिया की लड़ाई जारी है. कई देशों में अभी भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. चीन का भी यही हाल है. जाहिर है, चीन में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. सबसे बुरा हाल जिन प्रदेशों का है उनमें शंघाई का भी नाम है. शंघाई में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है.

शंघाई में आ रहे कोरोना के ताजा मामलों को देखें तो 2019 के अंत के बाद चीन के शंघाई में कोविड के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. बढ़ते कोरोना के मामले इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि, शंघाई चीन का सबसे बड़ा शहर है. शहर में बड़ी आबादी निवास करती है. ऐसे में कोरोना का इस तरह से बढ़ना मुश्किल पैदा कर सकता है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 438 नये मामलों की पुष्टि हुई है.

कोरोना के कारण लग गया है लॉक डाउन: बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए शंघाई में लॉकडाउन लगा दिया गया है. शंघाई में 2.6 करोड़ की आबादी दो चरणों में लॉकडाउन का सामना कर रही है. पूर्वी पुडोंग क्षेत्र के निवासियों को शुक्रवार को घरों से निकलने की इजाजत दी जानी थी, लेकिन लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई.

इधर पश्चिमी पुशी क्षेत्र में भी शुक्रवार से चार दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. पुडोंग में लाखों लोग लगातार घरों में बंद हैं. निवासियों से कहा गया है कि वे रोजाना कोविड-19 की जांच करें, घर में मास्क लगाने समेत एहतियाती उपाय करें और परिवार के सदस्यों के नजदीक जाने से बचें.

लोगों के लिए कड़े प्रतिबंध: शंघाई में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए 2.6 करोड़ की आबादी घरों में रहने के लिए विवश है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, प्रशासन की ओर से लोगों को घरों से न निकलने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सार्वजनिक परिवहनों को भी निरस्त कर दिया गया है. इसके अलावा अनावश्यक व्यापार को भी बंद कर दिया है. वहीं, सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो की सदस्य सुन चुनलैन ने कहा है कि शंघाई में जल्द से जल्द कोविड के मामलों पर काबू कर लिया जाएगा.

Posted by: Pritish Sahay

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें