14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona News: केंद्र सरकार की राज्यों को सलाह, देश में कम हो रहे कोरोना के केस, जरूरत हो तो कम करें सख्ती

देश में कोरोना के कम हो रहे मामलों के बीच केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अतिरिक्त कोविड-19 प्रतिबंधों की समीक्षा करने और संशोधन करने को कहा है. दरअसल, सरकार कोविड से जुड़े बंदिशों को क्रमवार तरीके से हटाने में लगी है.

Corona India News देश में कोरोना के कम हो रहे मामलों के बीच केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अतिरिक्त कोविड-19 प्रतिबंधों की समीक्षा करने और संशोधन करने को कहा है. दरअसल, सरकार कोविड से जुड़े बंदिशों को क्रमवार तरीके से हटाने में लगी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कहा है कि वो राज्य में कोविड-19 के हालात की समीक्षा करें और महामारी के कम होते केसों के मद्देनजर प्रतिबंधों को कम करें या फिर हटाएं.

कोविड केसों और संक्रमण के मामलों की प्रतिदिन करें मॉनीटरिंग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश कोरोना के मामलों और संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रतिदिन मॉनीटरिंग करना जरूरी है. इसके साथ ही सरकारें पांच रणनीति बनाकर भी अपने यहां महामारी की स्थिति पर नजर रख सकते हैं. इसमें टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेशन और कोविड नियमों का अनुपालन शामिल हैं.


21 जनवरी से देश में संक्रमण के मामलों में आई कमी

राज्यों को सलाह देते हुए केंद्र सरकार ने कहा है कि 21 जनवरी से देश में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज हुई है. ऐसे में कोविड-19 गाइडलाइंस की फिर से समीक्षा की गई है. कोरोना के उच्च खतरे को देखते हुए कुछ राज्यों ने अपनी सीमा और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाया था. कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य को एक चुनौती की तरह लिया गया है और उसका प्रबंधन कड़ाई से किया गया. जरूरी यह भी है कि सार्वजनिक एवं आर्थिक गतिविधियां भी कोविड प्रतिबंधों की वजह से प्रभावित ना हों. आर्थिक गतिविधियां अतिरिक्त प्रतिबंधों की वजह से प्रभावित नहीं होना चाहिए.

दुनिया में बीते सप्ताह कोविड-19 के नये मामलों में 19 फीसद गिरावट दर्ज

वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि पिछले हफ्ते दुनियाभर में कोरोना वायरस के नये मामलों में 19 प्रतिशत की गिरावट आयी है. जबकि, कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या स्थिर है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार केवल पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई और वह 19 फीसद थी. कहा गया कि दक्षिणपूर्व एशिया में कोरोना वायरस के मामलों में करीब 37 फीसद कमी आयी जो दुनिया में सबसे अधिक गिरावट है. उसने बताया कि पश्चिम एशिया में मौंतों में 38 फीसद और पश्चिम प्रशांत क्षेत्र में एक तिहाई वृद्धि हुई.

Also Read: दोपहिया वाहन पर अब बच्चों को भी लगाना होगा हेलमेट, जानिए कब से लागू होंगे नए नियम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें