23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Vaccination: अब 45 से ज्यादा उम्र वाला कोई भी लगवा सकता है वैक्सीन, जानिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और कितना लगेगा शुल्क

पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. हर रोज कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ रही है. ऐसे में सरकार ने भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने का फैसला किया है. मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी है

पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. हर रोज कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ रही है. ऐसे में सरकार ने भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने का फैसला किया है. मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी है. यानी अब कोई भी शख्स जिसकी उम्र 45 साल से उपर है कोरोना का टीका लगवा सकता है.

गौरतलब है कि, इससे पहले कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी. इसके अलावा वैसे लोगों को भी वैक्सीन दी जारी थी, जो 45 साल से अधिक की उम्र वाले हों, और गंभीर बीमारी से ग्रस्त हों. मोदी सरकार की इस नई घोषणा के बाद अब 45 की उम्र पार कोई भी शख्स कोरोना का टीका ले सरका है. अगर आप भी कोरोना को टीका लेना चाहते हैं तो हम आपको बताते है कैसे करें रजिस्ट्रेशन…

  • सबसे पहले आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu) या को-विन एप (Cowin.gov.in) वेबसाइट लॉगिन करें.

  • कोविन-एप या आरोग्य सेतु पर अपना मोबाइल नंबर डालें, और ओटीपी पर क्लिक करें.

  • आरोग्य सेतु ऐप में को-विन टैब पर जाएं और टीकाकरण टैब पर क्लिक करें.

  • जो पेज खुलेगा उसमें फोटो आईडी, संख्या के साथ अपना पूरा नाम दर्ज करें.

  • फोटो आईडी प्रूफ के रूप में ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड डालें.

  • रजिस्टर बटन पर क्लिक कर दें.

  • पंजीकृत होने के बाद एक आपके फोन पर रिप्लाई आ जाएगा.

  • पंजीकृत व्यक्ति एक मोबाइल नंबर पर चार लोगों का पंजीकरण कर सकता है.

  • इसके बाद, आप कैलेंडर आइकन पर क्लिक करें अपने लिए तारीख का चुनाव कर लें. टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराएं.

  • आपको टीकाकरण केंद्रों की एक सूची भी दिखाई देगी. आप किसी एक को चुन सकते हैं.

  • अंत में एक अपॉइंटमेंट सक्सेसफुल पेज आएगा, जिसमें सभी विवरण दिखेगा. इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.

  • वहीं, लाभार्थी टीके की दूसरी डोज के लिए एप के जरिए तारीख बदल भी सकते हैं.

  • इसके लिए मोबाइल नंबर के जरिए लॉग इन करें

  • ओटीपी डालें और एडिट आयकन पर क्लिक करें.

  • अब अपने हिसाब से तारीख का चयन कर लें.

1 मार्च से हई थी दूसरे फेस की शुरूआतः बता दें देशभर में कोरोना वैक्सीन के दूसरे फेस की शुरूआत 1 मार्च से हुई थी. इस दौर में पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने कोरोना वैक्सीन ली थी. जबकि, देश में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी. पहले पहल सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया गया था.

250 रुपये में लगेगा कोरोना का टीकाः निजी अस्पतालों में कोरोना के टीकाकरण के लिए 250 रुपये निर्धारित की गई है. यानी कोरोना के दो टीके की कीमत 500 रुपये लगेगा.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel