18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन के 30 से 40 करोड़ खुराक हो जाएंगे तैयार, जानें भारत में क्या होगी कीमत

Coronavirus vaccine, 300-400 million doses by December, CEO of Serum Institute of India, Adar Poonawala : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक राहत भरी खबर है. कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही कंपनी ने संकेत दिये हैं कि इस साल दिसंबर तक कोविड -19 टीके के करीब 300 से 400 मिलियन खुराक तैयार कर लिये जाएंगे.

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक राहत भरी खबर है. कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही कंपनी ने संकेत दिये हैं कि इस साल दिसंबर तक कोविड -19 टीके के करीब 300 से 400 मिलियन खुराक तैयार कर लिये जाएंगे.

दरअसल सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदर पूनावाला ने इंडिया टूडे के साथ बातचीत में बताया कि संभावित कोरोना वैक्सीन की कम से कम 300 मिलियन खुराक दिसंबर तक उपलब्ध कराई जाएंगी. मालूम हो यह कंपनी एस्ट्रजेनेका ऑक्सफोर्ड वैक्सीन पर काम कर रही है.

अदर पूनावाला ने एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा कोविद -19 वैक्सीन के परीक्षणों में आ रहे उत्साहजनक परिणाम को देखते हुए कहा कि संभावित वैक्सीन की कम से कम 300 मिलियन खुराक दिसंबर तक तैयार हो जाएंगी.

Also Read: भारत में कोरोना से मृत्यु दर विश्व में सबसे कम, वैक्सीन को लोगों तक पहुंचाने के लिए योजना पर काम शुरू, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

उन्होंने कहा, परीक्षणों ने आशाजनक परिणाम दिखाए हैं और हम इसके बारे में बहुत खुश हैं. हम एक सप्ताह के समय में भारतीय नियामक को लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन करेंगे. जैसे ही वे हमें अनुमति देंगे, हम वैक्सीन के लिए परीक्षण शुरू करेंगे. इसके अलावा, हम जल्द ही बड़ी मात्रा में वैक्सीन का निर्माण शुरू कर देंगे.

कोरोना वैक्सीन की कीमत होगी 1000 रुपये

इंडिया टुडे के साथ बातचीत में SII के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदर पूनावाला ने कहा कि संभावित वैक्सीन ‘कोविशिल्ड’ की भारत में कीमत लगभग 1,000 रुपये होगी.

गौरतलब है कि इससे पहले सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने दावा किया था कि इस साल के अंत तक कोविड-19 का टीका तैयार कर लेगी. सीरम इंस्टिट्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदर पूनावाला ने कहा था कि फिलहाल हम एस्ट्रजेनेका ऑक्सफोर्ड वैक्सीन पर काम कर रहे हैं, जिसका तीसरे चरण का क्लिनिकल परीक्षण चल रहा है. हम अगस्त, 2020 में भारत में मानव परीक्षण शुरू करेंगे. अभी तक क्लिनिकल परीक्षण को लेकर जो सूचना उपलब्ध है उसके आधार पर हमें उम्मीद है कि एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड वैक्सीन इस साल के अंत तक उपलब्ध होगी.

Also Read: COVID-19 Pandemic : N-95 फेस मास्क का प्रयोग कर रहे हैं तो हो जायें सावधान, सरकार ने जारी की चेतावनी

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel