36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

COVID-19 Pandemic : N-95 फेस मास्क का प्रयोग कर रहे हैं तो हो जायें सावधान, सरकार ने जारी की ये चेतावनी

what is n95 face masks, n95 mask not safe, n95 mask not allowed, how many type of mask, govt wants you to stop wearing n95 mask corona in india : भारत में कोरोना की रफ्तार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में 37 हजार से अधिक कोरोना के नये केस सामने आये हैं और 587 लोगों की जान भी चली गयी. केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर लोगों के छिद्रयुक्त श्वासयंत्र लगे एन-95 मास्क पहनने के खिलाफ चेतावनी जारी कर दी है.

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना की रफ्तार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में 37 हजार से अधिक कोरोना के नये केस सामने आये हैं और 587 लोगों की जान भी चली गयी. केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर लोगों के छिद्रयुक्त श्वासयंत्र लगे एन-95 मास्क पहनने के खिलाफ चेतावनी जारी कर दी है.

सरकार ने कहा है कि इससे वायरस का प्रसार नहीं रुकता और यह कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के ‘विपरीत’ है. स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक राजीव गर्ग ने राज्यों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मामलों के प्रधान सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि सामने आया है कि प्राधिकृत स्वास्थ्य कर्मियों की जगह लोग एन-95 मास्क का ‘अनुचित इस्तेमाल’ कर रहे हैं, खासकर उनका जिनमें छिद्रयुक्त श्वसनयंत्र लगा है.

उन्होंने कहा, आपके संज्ञान में लाया जाता है कि छिद्रयुक्त श्वसनयंत्र लगा एन-95 मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए कदमों के विपरीत है क्योंकि यह वायरस को मास्क के बाहर आने से नहीं रोकता. इसके मद्देनजर मैं आपसे आग्रह करता हूं कि सभी संबंधित लोगों को निर्देश दें कि वे फेस/माउथ कवर के इस्तेमाल का पालन करें और एन-95 मास्क के अनुचित इस्तेमाल को रोकें.

Also Read: Health News : खाने के तुरंत बाद टहलना सेहत के लिए लाभदायक है या नहीं ? जानें क्या कहती है ये रिपोर्ट
किस तरह का होना चाहिए मास्क

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में फेस मास्क को सबसे कारगर बताया गया है. हालंकि अगर मास्क अच्छी तरह न पहना जाए तो कोरोना का खतरा कम नहीं होगा बल्कि और बढ़ सकता है. सवाल उठता है कि मास्क कैसा होना चाहिए. केंद्र सरकार ने अप्रैल में एक एडवाइजरी जारी की थी. जिसमें घर में बने मास्क पहनने की सलाह दी गई थी. घर में 6 लेयर का मास्क खुद से तैयार कर लें, काफी बेहतर है. घर में बने मास्क में इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि यह चेहरे पर सटीक तरह से रहे और इसकी दोनों साइड में कोई खाली जगह (गैप) न हो.

कपड़े से बने मास्क को उपयोग में लाने के बाद सही तरीके धो लें और फिर उसको पहनना वाहिए. बिना धोए मास्क को दोबारा नहीं पहनना चाहिए. इसके अलावा अपना फेस मास्क किसी दूसरे के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि एक बार उपयोग में आने वाले मास्क को खुले में नहीं फेंकना चाहिए, उसे डिसइन्फेक्ट करें और उसे कचरे के बंद डब्बे में फेंके. मास्क के बाहरी हिस्सा को छुने भुलकर भी मास्क को गर्दन से टांगकर नहीं रखना चाहिए.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें