21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Latest Update : देश में कोरोना की दूसरी लहर शुरू ? यहां फिर से लगा लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू, जानें क्या रहेगा खुला क्या है बंद

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. पिछले 6 दिनों में लगातार 20 हजार से अधिक संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. पांच राज्यों में हालात लगातार खराब हो रहे हैं. जिन राज्‍यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है, उसमें महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु शामिल हैं. देश के कुल संक्रमण के मामलों में 78 % केवल इन्हीं राज्यों से हैं.

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. पिछले 6 दिनों में लगातार 20 हजार से अधिक संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. पांच राज्यों में हालात लगातार खराब हो रहे हैं. जिन राज्‍यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है, उसमें महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु शामिल हैं. देश के कुल संक्रमण के मामलों में 78 % केवल इन्हीं राज्यों से हैं.

इधर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में फिर से लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. आइये जानते हैं देश के किन हिस्सों में फिर से लॉकडाउन लगाया है और कहां नाइट कर्फ्यू लगाये गये हैं.

गुजरात के चार शहरों में 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए गुजरात सरकार ने चार बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू दो घंटे के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया. अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत और राजकोट में अब रात के दस बजे से लेकर सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. पहले रात बारह बजे से सुबह छह बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया था. यह पाबंदी 31 मार्च तक प्रभाव में रहेगी.

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद और लातूर में नाइट कर्फ्यू

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद और लातूर में कोरोना के बढ़ते मामलों को काबू में करने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. प्रशासन ने लोगों से कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील की. जिले में हर रोज रात में कर्फ्यू लगाए जाने के साथ-साथ हर रविवार को जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा.

पंजाब के चार जिलों में रात्रि कर्फ्यू लागू

पंजाब के चार जिलों में हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने के बाद रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया. जिन चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है उनमें जालंधर, एसबीएस नगर, होशियारपुर और कपूरथला शामिल हैं. इस जिलों में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान 24 घंटे चलने वाले कारखानों में विभिन्न पालियों में काम करने वाले लोगों को कर्फ्यू में छूट मिलेगी. आपात स्थिति में कर्फ्यू में ढील रहेगी.

Also Read: Corona Update : इन राज्यों में फिर से बंद हुए स्कूल-कॉलेज, क्या दोबारा लगेगा लॉकडाउन ?

महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश आने वाले लोगों के लिये अब जरूरी होगा कोरोना निगेटिव रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से आने वाले लोगों के लिये कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गयी है.

नागपुर में एक सप्ताह के लिए कड़ा लॉकडाउन लागू

महाराष्ट्र के नागपुर में कड़ी पाबंदियों के साथ एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया और अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. यह लॉकडाउन 21 मार्च तक प्रभाव में रहेगा. जिला प्रशासन के मुताबिक सड़कों पर लोगों को अनावश्यक आवाजाही की अनुमति नहीं होगी. पुलिस के मुताबिक दो पहिया वाहनों पर एक व्यक्ति और चार पहिया वाहनों पर दो व्यक्तियों के जाने की इजाजत होगी, हालांकि अस्पताल या टीकाकरण के वास्ते दो पहिया वाहन पर दो व्यक्ति जा सकते हैं.

पंजाब में स्कूल बंद, आठ जिलों में लगा कर्फ्यू

पंजाब सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 12 मार्च से चार और जिलों में रात का कर्फ्यू लगाने और सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. लुधियाना, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, नवांशहर,कपूरथला और होशियारपुर में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. स्कूली शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में ‘अध्ययन अवकाश’ की घोषणा कर दी है. देश में कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए कई जिलों में फिर से लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाने तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

गौरतलब है कि भारत में एक दिन में कोरोना के 24,492 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,09,831 हो गई. देश में लगातार छठे दिन 20 हजार से अधिक नये मामले सामने आए हैं.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel