मुख्य बातें
Coronavirus in India Live updates: भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में संक्रमण के (New coronavirus cases) सर्वाधिक 28,701 नए मामले आए हैं. अब देश में कोरोना संक्रमितों (Total coronavirus cases in india) की कुल संख्या 8,78,254 हो गयी है. कोरोना संक्रमण (Covid-19) से देश में मरने वालों की संख्या 23,174 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 500 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 5,53,470 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 3,01,609 लोगों का इलाज चल रहा है और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. अब तक 63.01 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. यह लगातार चौथा ऐसा दिन है, जब देश में संक्रमण के 26,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
