Congress President Result: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव मल्लिकार्जुन खड़गे ने जीत लिया है. उन्होंने शशि थरूर को बड़े अंतर से हराया. खड़गे को 7897 वोट मिले. जबकि शशि थरूर को करीब 1072 वोट मिले. जबकि 416 वोट खारिज हुए. 24 साल में यह पहला मौका है जब कोई गैर नेहरू-गांधी परिवार अध्यक्ष बना हो.
कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने कहा, मैं कांग्रेस के चुनाव अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हमारी पार्टी को मजबूत करने के लिए इन चुनावों में उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा, मैं श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल जी को भी पार्टी के लिए उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं. हम उनके मार्गदर्शन लेना जारी रखेंगे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जीत पर बधाई दी है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया और लिखा, मल्लिकार्जुन खरगे जी को कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई. कांग्रेस अध्यक्ष भारत के लोकतांत्रिक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करता है.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पार्टी नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल ने कहा है हर कोई कांग्रेस में चुनाव को लेकर सवाल पूछता है. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि कांग्रेस में खुले और पारदर्शी चुनाव हुए हैं. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि बीजेपी समेत अन्य दलों के चुनावों में किसी की दिलचस्पी क्यों नहीं है.
कांग्रेस के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चुनाव एजेंट शशि थरूर ने कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखा, जिसमें यूपी में चुनाव के संचालन में बेहद गंभीर अनियमितता का आरोप लगाया. थरूर ने मांग की है कि यूपी के सभी वोटों को अवैध माना जाए.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के मतगणना एजेंट गौरव गोगोई ने कहा है कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमने इतने लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराया. गोगोई ने कहा कि हम सोनिया गांधी के प्रति भी आभार महसूस करते हैं जिन्होंने मुश्किल समय में पार्टी की कमान संभाली. आने वाले समय में और मजबूत करेगी कांग्रेस.
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंच गये हैं, पार्टी अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटों की गिनती शीघ्र ही शुरू होगी. पार्टी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के मतगणना एजेंट गौरव गोगोई भी मुख्यालय पहुंचे.
शशि थरूर या मल्लकार्जुन खड़गे में से कांग्रेस का नया अध्यक्ष जो भी बने उसके सामने कई चुनौतियां होंगी. नये अध्यक्ष के सामने सबसे बड़ी चुनौत दो बड़े राज्य गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आ रही है.
कांग्रेस पार्टी को आज 24 साल में अपना पहला गैर-गांधी अध्यक्ष मिलेगा. वोटों की गिनती दिल्ली में AICC मुख्यालय में सुबह 10 बजे शुरू होगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर (Shashi Tharoor) मैदान में हैं.
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में मतदान प्रक्रिया सोमवार को ही खत्म हो गयी थी, अब सबको इंतजार है नतीजों का. आज फैसला हो जाएगा कि कांग्रेस का अलगा अध्यक्ष कौन होगा. मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge)होंगे या शशि थरूर. बता दें ढ़ाई दशकों बाद यह पहला मौका है जब नेहरू-गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव में खड़ा नहीं हुआ है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए