17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने दिया ये जवाब

कांग्रेस के सीनियर लीडर आनंद शर्मा ने कहा है कि अगर जगत प्रकाश नड्डा से मिलना होगा, तो खुल्लमखुल्ला मिलेंगे. वे दोनों एक ही राज्य से आते हैं. एक ही जगह से दोनों ने पढ़ाई की है. उनकी विचारधारा अलग-अलग है. वे एक-दूसरे के दुश्मन नहीं हैं.

राज्यसभा में कांग्रेस के नेता रहे आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात पर स्पष्ट जवाब दिया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता आनंद शर्मा ने कहा है कि अगर मुझे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलना होगा, तो मैं उनसे खुलकर मिलूंगा. खुल्लमखुल्ला मिलूंगा. मुझे यह अधिकार है कि मैं जेपी नड्डा से मिल सकूं.

जेपी नड्डा सिर्फ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं

राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा (Rajya Sabha MP Anand Sharma) ने कहा कि मेरे लिए जेपी नड्डा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं हैं. हम दोनों एक ही राज्य से आते हैं. हमने एक जगह से पढ़ाई की है. ऐसे में अगर मैं उनसे मिलने जाता हूं, तो इसमें किसी को राजनीति देखने की जरूरत नहीं है.

Also Read: कांग्रेस में दरार! राज्यसभा में इस कारण आनंद शर्मा हुए नाराज, मनाने की हो रही कोशिश

जेपी नड्डा से मिलना होगा, तो खुलेआम मिलूंगा- आनंद शर्मा

आनंद शर्मा ने कहा कि अगर मुझे उनसे मिलना होगा, तो मैं खुलेआम उनसे मिलूंगा. इसमें कौन सी बड़ी बात है? मैं कांग्रेस पार्टी का नेता हूं. जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष हैं. हमारी विचारधारा अलग है. हम विचारों में एक दूसरे के विरोधी हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे बीच कोई व्यक्तिगत वैमनस्यता है.

हम अपने विरोधियों को अपना दुश्मन नहीं बना लेते

कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर हमारे विचार नहीं मिलते, तो हम अपने विरोधियों को अपना दुश्मन नहीं बना लेते. बता दें कि पिछले दिनों चर्चा थी कि सीनियर कांग्रेस लीडर आनंद शर्मा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने वाले हैं. इसके बाद तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी.

हिमाचल प्रदेश से आते हैं नड्डा और आनंद शर्मा

उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश से आते हैं. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा का गृह प्रदेश भी हिमाचल प्रदेश ही है. आनंद शर्मा ने कांग्रेस में कई बड़ी जिम्मेदारियां निभायी हैं. हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आनंद शर्मा को यह बयान क्यों देना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें