36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बड़ी खबर: पैंगोंग झील के पास चीन का पुल निर्माण लगभग पूरा, उपग्रह तस्वीरों से हुआ खुलासा, बढ़ेगा गतिरोध

India China Border Dispute: भारत चीन के बीच लंबे समय से जारी गतिरोध के बीच सीमा से बढ़ी खबर आ रही है. खबर है कि चीन का पैंगोंग झील के पास पुल निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है. यूरोपीय एजेंसी ने उपग्रह से ली तस्वीरों को जारी किया है. जिससे पता चलता है कि निर्माण कार्य करीब पूरा हो गया है.

India China Border Dispute: भारत चीन के बीच लंबे समय से जारी गतिरोध के बीच सीमा से बढ़ी खबर आ रही है. खबर है कि चीन का पैंगोंग झील के पास पुल निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है. दरअसल, चीन ने पूर्वी लद्दाख में अपनी निर्माण गतिविधियां जारी रखी हैं. खबर है कि पैंगांग झील के पास उसका पुल निर्माण करीब करीब पूरा हो गया है. यूरोपीय एजेंसी ने उपग्रह से ली तस्वीरों को जारी किया है. जिससे पता चलता है कि निर्माण कार्य करीब पूरा हो गया है.

गौरतलब है कि बीते लंबे समय से भारत और चीन के बीच सीमा विवाद चल रहा है. ऐसे में भारत से सटी सीमा पर चीनी निर्माण कार्य से दोनों देश के बीच जारी खटास और बढ़ेगी. जाहिर है कि चीन जिस इलाके पर पुल और सड़क निर्माण कर रहा है चीनी कब्जे वाले उस इलाके पर भारत लगातार दावा कर रहा है. इससे दोनों देशों में जारी गतिरोध के और बढ़ने की प्रबल संभावना है.

यूरोप की स्पेस फर्म मैक्स टेक्नोलॉजीस के जारी इमेज से पता चलता है कि कड़ाके की सर्दी में भी चीन ने पुल निर्माण कार्य जारी रखा है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो चीन की इस हरकत से एक बार फिर भारत और चीन के बीच विवाद बढ़ सकता है. बता दें, चीन ने साल 2021 में पैगांग झील के उत्तरी इलाके में निर्माण कार्य शुरू किया था. अब यह दक्षिणी तट से कुछ मीटर दूर ही बाकी रह गया है.

चीन इस पुल के निर्माण में इस कारण भी जोर शोर से लगा हुआ है क्योंकि पुल बन जाने के बाद विवादित क्षेत्र में उसकी पहुंच आसान हो जाएगी. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी पुल के जरिए पैंगोंग झील के विवादित क्षेत्रों आसानी से पहुंच सकती है. क्योंकि पुल के बन जाने से झील के बीच की दूरी 200 किमी से घटकर 40 से 45 किमी हो जाएगी. यह पुल दक्षिण तट को उत्तर तट से जोड़ रहा है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें