13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम में पुलिस के 6 अफसरों-कर्मचारियों को मरणोपरांत मुख्यमंत्री विशेष सेवा पदक, सीमा पर फिर तनाव

assam-mizoram border dispute latest news: असम में पुलिस के 6 अफसरों-कर्मचारियों को मरणोपरांत मुख्यमंत्री विशेष सेवा पदक, सीमा पर फिर तनाव, assam-mizoram border dispute news

Assam-Mizoram Border Dispute News: असम-मिजोरम सीमा विवाद (assam-mizoram border dispute latest news) में जान गंवाने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को असम सरकार ने मुख्यमंत्री विशेष सेवा पदक (मरणोपरांत) देने का एलान किया है. यह पदक आपदा के समय में विशिष्ट सेवा के लिए दिया गया है. असम के स्पेशल डीजपी जीपी सिंह ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को यह जानकारी दी. इस बीच, असम-मिजोरम की सीमा पर एक बार फिर तनावपूर्ण माहौल बन गया है.

असम के राज्यपाल के आदेश पर राज्य सरकार के गृह विभाग ने जो आदेश जारी किया है, उसमें कहा गया है कि एसआई (एबी) स्वपन कुमार रॉय, हवलदार श्याम सुंदर दुसाद, एबीसी-114 समसुज्जमां बरभुइयां, एबीसी-485 लिटन शुक्लाबैद्य, यूबीसी-200 मजरुल हक बरभुइयां और कांस्टेबल नजमुल हुसैन को आपदा के समय में विशिष्ट सेवा के लिए विशेष सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा.

असम में बम धमाका, स्कूल क्षतिग्रस्त

असम-मिजोरम सीमा पर कुछ दिनों की शांति के बाद शनिवार को तनाव एक फिर उस समय बढ़ गया, जब अज्ञात उपद्रवियों ने असम के हैलाकांडी जिले स्थित सरकारी शिक्षण संस्थान पर बमबारी की. इससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. हैलाकांडी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव उपाध्याय ने बताया कि धमाका शुक्रवार करीब आधी रात को साहेबमारा इलाके में हुआ, जिससे राज्य सीमा के नजदीक स्थित प्राथमिक विद्यालय का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Also Read: खत्म होगा असम का अरुणाचल, मिजोरम और नगालैंड के साथ सीमा विवाद, सीमा पर संयुक्त रूप से करेगा निगरानी

स्थानीय लोगों ने आशंका जतायी है कि घटना को अंजाम देने वाले संदिग्ध उपद्रवी राज्य सीमा की दूसरी ओर से आये थे. एसपी ने बताया कि घटना की विस्तृत जानकारी गहन जांच के बाद ही उपलब्ध हो सकेगी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने कहा कि वह मिजोरम के अपने समकक्ष को पत्र लिखकर धमाके की जांच करने का आग्रह करेंगे. उन्होंने कहा कि घटना हमारे इलाके में हुई है और असम पुलिस मामले की जांच करेगी.

खुफिया जानकारी में हैं ये संकेत

मुख्यमंत्री ने कहा कि खुफिया जानकारी में संकेत दिया गया है कि सीमा पर छिटपुट घटनाएं हो सकती है और मैंने इसका उल्लेख शुक्रवार को विधानसभा में भी किया था. मिजोरम से लगती सीमा पर पूर्ण शांति बहाल होने में कुछ समय लग सकता है.

इस बीच, कत्लीछेरा से एआईयूडीएफ विधायक सुजामउद्दीन लश्कर ने आरोप लगाया कि मिजोरम के लोगों ने हैलाकांडी के चुन्नीनाला इलाके में सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया है. उन्होंने असम सरकार से इस मामले में तत्काल कदम उठाने की मांग की है. लश्कर ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की निष्क्रियता की वजह से सीमा विवाद नाजुक स्थिति में पहुंच गया है. मिजोरम के अधिकारियों ने अबतक इस मामले में टिप्पणी नहीं की है.

Also Read: सीमा विवाद: असम सरकार ने जारी की एडवाइजरी, बोली- मिजोरम की यात्रा करने से परहेज करें

26 जुलाई को हुई थी हिंसक झड़प

गौरतलब है कि असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद 26 जुलाई को हिंसक हो गया था, जिसमें असम पुलिस के छह जवानों सहित कुल सात लोगों की मौत कछार जिले में झड़प के दौरान हो गयी थी. इसके बाद दोनों राज्यों में एक-दूसरे के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी थी. मिजोरम पुलिस ने यहां तक असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा के खिलाफ भी मामला दर्ज कर दिया था.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें