7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhattisgarh Naxal Attack : नक्सलियों ने जारी की बंधक जवान की तस्वीर, परिजनों ने कहा, पुरानी हो सकती है तस्वीर, वीडियो जारी करें

सुरक्षा जवान राकेश्वर सिंह मनहास नक्सलियों के साथ हैं और सुरक्षित हैं. नक्सलियों ने एक तस्वीर जारी कर यह जानकारी दी है कि वो पूरी तरह सुरक्षित हैं और हमारे साथ हैं. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल मुठभेड़ के बाद वो गायब हो गये थे.

सुरक्षा जवान राकेश्वर सिंह मनहास नक्सलियों के साथ हैं और सुरक्षित हैं. नक्सलियों ने एक तस्वीर जारी कर यह जानकारी दी है कि वो पूरी तरह सुरक्षित हैं और हमारे साथ हैं. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल मुठभेड़ के बाद वो गायब हो गये थे.

नक्सलियों ने मुठभेड़ के बाद एक पत्र जारी कर यह जानकारी दी थी कि मनहास हमारे साथ है. इस संबंध में उन्होंने स्थानीय मीडिया को भी फोन कर बताया था मुठभेड़ में शामिल जवान राकेश्वर सिंह मनहास को हम अपने साथ ले आये हैं.

Also Read: Naxal Attack in Chhattisgarh : नक्सल मुठभेड़ के बाद दहशत में है पूरा गांव, जान के डर से घर छोड़ रहे हैं लोग

नक्सलियों की तरफ से जारी की गयी इस तस्वीर में मनहास सुरक्षित नजर आ रहे हैं. जंगल में किसी जगह पर वह आराम से बैठे हैं और जिस मुद्रा में उनकी तस्वीर ली गयी है उससे लगता है वह किसी बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने वही कपड़े पहन रखें जो जवान पहनते हैं. ऊनके सिर के ऊपर ताड़ के पत्तों से बनी छत दिख रही है.

नक्सलियों ने अपनी तऱफ से जारी पत्र में यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकार मध्यस्थता के लिए नामों पर विचार करे . मध्यस्थता के बाद इन्हें छोड़ दिया जायेगा. नक्सलियों द्वारा जारी इस तस्वीर को लेकर कई तरह के भ्रम भी हैं. सुरक्षा बल और परिजनों को इस बात पर शक है कि यह उनकी ताजा तस्वीर है. पुख्ता होने के लिए उन्होंने अपील की है कि एक वीडियो जारी किया जाये. परिजनों ने भी अपील की है कि एक वीडियो जारी करें ताकि तसल्ली हो जाये को वो सुरक्षित हैं.

Also Read: Masks Mandatory : कार में अकेले हैं, तब भी मास्क लगाना जरूरी,नहीं पहना तो कटेंगे चालान

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तर्रेम थाना क्षेत्र के पास सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसमें 22 जवान शहीद हो गये थे. यहां से कुछ जवानों के लापता होने की भी खबर आयी थी. मुठभेड़ के कुछ दिनों के बाद नक्सलियों ने यह जानकारी दी कि लापता जवान उनके साथ है और अगर सुरक्षित उसकी वापसी चाहते हैं तो मध्यस्थता करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel