28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Karnataka Crime: वास्तु विशेषज्ञ चंद्रशेखर गुरुजी को होटल की लॉबी में बुलाया और चाकू से गोद दिया, Video

Karnataka Crime: कर्नाटक में एक वास्तु गुरु की हत्या कर दी गयी है. वास्तु गुरु का नाम चंद्रशेखर अंगाड़ी उर्फ चंद्रशेखर गुरु है. भक्त के रूप में आये दो लोगों ने चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी.

Karnataka Crime: सरल वास्तु विशेषज्ञ चंद्रशेखर अंगाड़ी उर्फ चंद्रशेखर गुरुजी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी. हुबली के द प्रेसिडेंट होटल में दो अज्ञात लोगों ने चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी है. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें KIMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

द प्रेसिडेंट होटल में ठहरे थे चंद्रशेखर गुरुजी

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चंद्रशेखर गुरुजी द प्रेसिडेंट होटल में ठहरे थे. यहां किसी व्यक्ति ने उन्हें लॉबी में बुलाया. चंद्रशेखर गुरुजी जब लॉबी में आये, तो एक व्यक्ति ने उन्हें नमस्कार किया और अचानक उन पर चाकू से हमला शुरू कर दिया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Also Read: कर्नाटक के कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज
कई बार किया चाकू से वार

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस सिलसिले में एक केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि कई बार चंद्रशेखर गुरुजी पर चाकू से वार करने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गये.


सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

पुलिस ने बताया है कि पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों की भी तलाश शुरू कर दी गयी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पुलिस कमिश्नर लाभु राम, डीसीपी (लॉ एंड ऑर्डर साहिल बागला, डीसीपी (क्राइम एंड ट्रैफिक) गोपाल ब्याकोड और नॉर्थ एसीपी विनोद मोकटेदार ने सूचना मिलते ही घटनास्थल का दौरा किया.

डॉग स्क्वायड को बुलाया गया

अपराधियों की तलाश के लिए डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है. पुलिस ने बताया है कि वास्तु गुरु की हत्या क्यों की गयी, उसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने यह भी बताया कि चंद्रशेखर गुरुजी इस होटल में कुछ दिनों से रह रहे थे.

मुख्यमंत्री ने पुलिस कमिश्नर से कहा- अपराधियों को गिरफ्तार करें

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि चंद्रशेखर गुरुजी की हत्या जघन्य मामला है. दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी गयी. मैं पुलिस कमिश्नर लाभु राम से बात की है. उन्हें वीडियो में दिख रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये हैं. पुलिस ने अपना काम शुरू कर दिया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें