21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chandigarh के मुद्दे पर पंजाब और हरियाणा के बीच गहराया विवाद, सीएम खट्टर बोले- AAP के दोहरे मापदंड

Chandigarh Dispute पंजाब और हरियाणा के बीच चंडीगढ़ के मुद्दे पर विवाद गहराता जा रहा है. पंजाब की मान सरकार ने चंडीगढ़ पर अपना दावा ठोका है और विधानसभा में चंडीगढ़ का हस्तांतरित करने का प्रस्ताव पास किया है.

Chandigarh Dispute पंजाब और हरियाणा के बीच चंडीगढ़ के मुद्दे पर विवाद गहराता जा रहा है. पंजाब की मान सरकार ने चंडीगढ़ पर अपना दावा ठोका है और विधानसभा में चंडीगढ़ का हस्तांतरित करने का प्रस्ताव पास किया है. अब हरियाणा सरकार ने भी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. इन सबके बीच, इस मुद्दे पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला बोला है.

AAP किसी और के आदेश पर कर रहा ऐसा

चंडीगढ़ को पंजाब स्थानांतरित करने के पंजाब सरकार के प्रस्ताव पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को कहा कि हम चंडीगढ़ को कहीं नहीं जाने देंगे. चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी थी, है और रहेगी. उन्होंने कहा कि जब तक हरियाणा के लोग हमारे साथ हैं, कुछ नहीं हो सकता है. सीएम खट्टर ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के दोहरे मापदंड हैं. कुछ दिनों तक ही पंजाब में शासन में रहने के बावजूद उन्होंने चंडीगढ़ के विवादास्पद मुद्दे को उठाया है. मुझे लगता है कि वे किसी और के आदेश पर ऐसा कर रहे हैं. वे हरियाणा को देखने की भी हिम्मत नहीं कर सकते हैं.


चंडीगढ़ पर हरियाणा ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया

हरियाणा सरकार ने चंडीगढ़ को आम आदमी पार्टी शासित पंजाब को हस्तांतरित करने के संबंध में पड़ोसी राज्य पंजाब द्वारा एक प्रस्ताव पारित किये जाने के कुछ दिनों बाद 5 अप्रैल को यहां विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाया है. परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाने का फैसला मंत्रिपरिषद की एक बैठक में लिया गया. मूल चंद शर्मा ने कहा कि वह बैठक में शामिल हुए, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने डिजिटल माध्यम से की. उन्होंने कहा कि पंजाब के एक प्रस्ताव पारित करने के बाद इस विशेष सत्र में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि पंजाब विधानसभा ने चंडीगढ़ को पंजाब को हस्तांतरित करने की मांग करते हुए शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित किया था.

हुड्डा बोले, हरियाणा के हितों की रक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार

इस मुद्दे पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आज कहा कि वह हरियाणा के हितों की रक्षा के लिए कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं. चंडीगढ़ हरियाणा और पंजाब की साझा राजधानी है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार के प्रस्ताव को राजनीतिक जुमला बताते हुए कहा कि चंडीगढ़ हरियाणा का हिस्सा है और रहेगा. उन्होंने कहा कि किसी को भी हरियाणा के हितों को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. हम राज्य के हितों की रक्षा के लिए कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने राज्य विधानसभा के विशेष सत्र से पहले इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है और हरियाणा सरकार से इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया है.

Also Read: Mohan Bhagwat ने The Kashmir Files को सराहा, बोले- घाटी में जल्द लौट सकेंगे विस्थापित कश्मीरी पंडित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें