10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bullet Train : मुंबई से अहमदाबाद केवल 2 घंटे 17 मिनट में, रेल मंत्री ने बुलेट ट्रेन के बारे में दी बड़ी जानकारी

Bullet Train : पालघर में बुलेट ट्रेन परियोजना की सुरंग की खुदाई का काम पूरा हो चुका है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन परियोजना की 1.5 किलोमीटर लंबी सुरंग की खुदाई का कार्य पूरा होते देखा. जानें कितनी तेज पटरी पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन.

Bullet Train : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को नयी दिल्ली स्थित रेल भवन से ही ऑनलाइन माध्यम से महाराष्ट्र के पालघर जिले में बुलेट ट्रेन परियोजना की 1.5 किलोमीटर लंबी सुरंग की खुदाई का कार्य पूरा होते देखा. रेल मंत्रालय की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई.

यह दूसरी सुरंग है जिसकी खुदाई का काम हुआ पूरा

मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह 1.5 किलोमीटर लंबी पहाड़ी सुरंग पालघर जिले की सबसे लंबी सुरंगों में शामिल है और यह विरार तथा बोइसर बुलेट ट्रेन स्टेशनों के बीच स्थित है. महाराष्ट्र में यह दूसरी सुरंग है जिसकी खुदाई का कार्य पूरा हो चुका है. इससे पहले ठाणे और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के बीच पांच किलोमीटर लंबी भूमिगत सुरंग का कार्य सितंबर 2025 में पूरा किया गया था.

मुंबई से अहमदाबाद केवल दो घंटे 17 मिनट में

मुंबई-अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर लंबी बुलेट ट्रेन परियोजना गुजरात, महाराष्ट्र और दादरा एवं नगर हवेली से होकर गुजरती है. बुलेट ट्रेनों के संचालन के लिए तैयार की जा रही यह भारत की एकमात्र रेल परियोजना है जहां ट्रेनें 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और पूरी दूरी दो घंटे 17 मिनट में तय करेंगी. यह परियोजना जापान सरकार की तकनीकी और वित्तीय सहायता से क्रियान्वित की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Bullet Train Opening Date: इस तारीख से पटरियों पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, सामने आई फाइनल डेट

बुलेट ट्रेन परियोजना में कुल सात पहाड़ी सुरंग

रेल मंत्रालय के अनुसार रेल मंत्री ने कहा कि आज बुलेट ट्रेन परियोजना में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई. ‘माउंटेन टनल-पांच’ की खदाई पूरी होना काफी बड़ी उपलब्धि है. बुलेट ट्रेन परियोजना में कुल सात पहाड़ी सुरंग हैं और एक सुरंग समुद्र के नीचे है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना में कुल 12 स्टेशन हैं. महाराष्ट्र में मुंबई, ठाणे, विरार, बोईसर और गुजरात में वापी, बिलीमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद और साबरमती. साबरमती और मुंबई टर्मिनल स्टेशन हैं। मुंबई का स्टेशन बीकेसी है और तीन डिपो बने हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel