23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेर भागे, भैंस डटी रही! वायरल वीडियो में दिखा मां का दमदार रूप

Viral Video: जंगल के खुले मैदान में एक मां भैंस ने अपने बच्चे को शेरनी के हमले से बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी. अकेले शेरों के झुंड से भिड़ती इस बहादुर मां का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे मां की ममता और हिम्मत का असली उदाहरण बता रहे हैं.

Viral Video: जंगल की जिंदगी हमेशा संघर्ष से भरी होती है, जहां हर दिन या तो शिकारी का होता है या फिर शिकार का. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस संघर्ष को एक अलग ही रूप में दिखा रहा है. इसमें एक मां भैंस अपने बच्चे की रक्षा के लिए शेरों के पूरे झुंड से अकेले भिड़ जाती है और उसकी हिम्मत देख हर कोई हैरान है.

क्या है वायरल वीडियो में?

वीडियो की शुरुआत होती है एक खुले मैदान से, जहां एक भैंस का बच्चा अकेला टहल रहा होता है. तभी एक शेरनी अचानक झपट्टा मारने की कोशिश करती है. लेकिन तभी वहां मां भैंस पहुंचती है और पूरे जोर से शेरनी पर हमला कर देती है. कुछ ही देर में दूसरी शेरनी भी आ जाती है, जिससे भैंस का संघर्ष और भी कठिन हो जाता है. जैसे ही शेरों का पूरा झुंड आता है, वैसे ही भैंसों का झुंड भी वहां पहुंच जाता है और शेरों को पीछे हटना पड़ता है.

लोगों ने क्या कहा?

वीडियो को ट्विटर (अब एक्स) पर @MrAdarshYdv नाम के यूजर ने शेयर किया और लिखा, *”शेर से ताकतवर तो यादव जी की भैंस निकली. पूरे शेर कौम में दहशत है.” वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, *”ये ताकत मां की है, जो अपने बच्चे के लिए मौत से भी लड़ जाती है.” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, *”इस वीडियो को देखकर आंखें नम हो गईं, मां किसी भी जाति या प्रजाति की हो, उसका प्रेम सबसे बड़ा होता है.”

क्यों है यह वीडियो खास?

ये वीडियो केवल वन्य जीवन की एक घटना नहीं है, बल्कि यह मातृत्व, साहस और त्याग का प्रतीक बन गया है. मां भैंस की बहादुरी इस बात का प्रमाण है कि मां अपने बच्चे के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, चाहे सामने मौत ही क्यों न खड़ी हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel