32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Breaking News : उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- जिसे जरूरत, वही अस्पताल जाए

महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में शुक्रवार की सुबह आग लग जाने से 13 मरीजों की मौत हो गई

लाइव अपडेट

उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटा

भारत-चीन बॉर्डर के निकट उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने की खबर है. बॉर्डर रोड टॉस्क फोर्स (BRO) के कमांडर मनीष कपिल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अधिकारी क्षेत्र में संपर्क बनाने की कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि भारी बर्फबारी के चलते ग्लेशियर टूटने की खबर है. कई जगहों पर रास्तों में बर्फ जमी हुई है इस कारण वहां पहुंचने में काफी समय लग सकता है. फिलहाल इस बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, जिसे जरूरत, वही अस्पताल जाए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देशवासियों से मेरा निवेदन है कि सब धैर्य बनाकर रखे. जिसे जरूरत है वे ही अस्पताल जाए. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि 98-99 फीसदी मरीजों को शायद अस्पताल जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. वे घर में ही ठीक हो सकते हैं और अधिकांश मरीज घर में भी ठीक हो रहे हैं. जरूरत पड़ने पर ही अस्पताल जाएं.

80 करोड़ गरीबों को लोगों को मुफ्त में अनाज देगी केंद्र सरकार, कोरोना काल में सरकार की पहल

सरकार मई और जून के महीने में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करायेगी. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि करीब 80 करोड़ लोगों को दो महीनों के लिये प्रति माह प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज दिया जायेगा. अधिकारियों ने कहा कि गरीबों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता के अनुरूप सरकार ने 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त अनाज देने का फैसला किया है जैसा कि पिछले साल लगाए गए लॉकडाउन के दौरान किया गया था.

जबलपुर के गैलेक्सी अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के बाद मध्य प्रदेश के जबलपुर के गैलेक्सी अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की मौत की खबर है. समाचार एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, मध्य प्रदेश में जबलपुर के गैलेक्सी अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की मौत हुई. पुलिस जांच कर रही है. लॉर्डगंज के एसएचओ ने बताया कि कोविड वार्ड में भर्ती 5 मरीज की मौत हुई है. परिजनों की शिकायत है कि समय से ऑक्सीजन नहीं मिलने से मौतें हुई हैं. शिकायत दर्ज कर ली गई.

दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना के 25 गंभीर मरीजों की मौत

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कोरोना के गंभीर 25 मरीजों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से इन गंभीर मरीजों की मौत हो गई.

विरार के विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग, इलाज करा रहे 13 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में शुक्रवार की सुबह आग लग जाने से 13 मरीजों की मौत हो गई. वसई विरार नगर निगम के अनुसार, अस्पताल में यह आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी. आग में 13 मरीजों की जलने से मौत हो गई.

ब्रिटेन में चीन पर नरसंहार का आरोप लगाने वाला प्रस्ताव पारित

ब्रिटेन के सांसदों ने एक संसदीय प्रस्ताव को पारित करते हुए घोषणा की कि चीन की नीतियां उसके पश्चिमी शिनजियांग प्रांत में रहने वाली अल्पसंख्यक उइगर आबादी के खिलाफ हैं. प्रस्ताव में इन नीतियों को नरसंहार के समान और मानवता के खिलाफ अपराध करार दिया गया है. हालांकि, यह प्रस्ताव ब्रिटिश सरकार के लिए बाध्यकारी नहीं है. इस प्रस्ताव के बाद एक बार फिर यह संकेत मिले हैं कि ब्रिटेन के राजनेताओं के बीच चीन के कथित मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर रोष है. कंजरवेटिव सांसद नुस घानी ने यह प्रस्ताव पेश किया था. वह भी उन पांच ब्रिटिश सांसदों में शामिल हैं, जिन्हें चीन ने उइगर के साथ उसके बर्ताव की आलोचना को लेकर हाल ही में प्रतिबंधित किया था.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें