मुख्य बातें
Breaking News : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार (coronavirus) फैलता जा रहा है. 24 घंटे में तकरीबन 1 लाख नये केस आ चुके हैं. जो कि अब तक का रिकॉर्ड है. इधर आज औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में राफेल (Dassault Rafale ) शामिल होगा. एलएसी (LAC) पर चीन से तनाव जारी है. विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी समकक्ष वाग यी की आज मॉस्को में मुलाकात होगी. शिवसेना और कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) के बीच जंग जारी हैं. पीएम मोदी (pm modi) आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना लॉन्च करेंगे. भाजपा (bjp) अध्यक्ष जेपी नड्डा (jp nadda) दो दिन के दौरे पर बिहार जाएंगे. देश और दुनिया की हर बडी खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…
