मुख्य बातें
Breaking News Live : बंगाल में ममता बनर्जी आज सीएम पद की शपथ लेंगी. शपथ ग्रहण सहारोह में दिलीप घोष और सौरभ गांगुली भी होसकते हैं शामिल. पूरे देश में कोरोना ने संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटों पर महाराष्ट्र में आये 51 हजार नये मामले तो बंगाल में कोरोना से हो गई 107 मरीजों की मौत. दिल्ली यूपी समेत कई राज्यों में भयावह है हालात. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि हम भारत की पूरी मदद कर रहे हैं. देश दुनिया की तमाम जानकारी के लिए जुड़े रहे prabhatkhabar.con के साथ…
