33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Breaking News: नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

Breaking News Latest Updates: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,088 नए मामले सामने आये. मामलों में 36.6 फीसदी का इजाफा. ठेकेदार खुदकुशी मामले में कर्नाटक के मंत्री पर FIR. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज दिल्ली में अमित शाह से करेंगे मुलाकात. ताजा खबरों के लिए प्रभात खबर के साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, मौत

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के पोम्बे कमप्रीम इलाके में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. व्यक्ति को एक अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों ने कुलगाम के काकरान निवासी और पेशे से ड्राइवर सतीश कुमार सिंह पर गोलियां चलाईं. उसे इलाज के लिए अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. जहां उसकी मौत हो गई. इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी. पुलिस ने बताया कि इस आतंकी वारदात में शामिल आतंकियों का जल्द ही मार गिराया जाएगा. आतंकवादियों की तलाश जारी है

पीएम मोदी बोले- देशवासियों को हर संकट से सुरक्षित बाहर निकालने का माद्दा रखती है हमारी सेना

देवघर घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा देश को गर्व है कि उसके पास हमारी थल सेना, वायु सेना, NDRF, ITBP के जवान और पुलिस बल के रूप में ऐसी कुशल फोर्स है, जो देशवासियों को हर संकट से सुरक्षित बाहर निकालने का माद्दा रखती है.

देवघर हादसा: PM मोदी ने कहा, रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल जवानों के साहस को देश ने सराहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देवघर में बचाव कार्यों में शामिल भारतीय वायुसेना के कर्मियों, भारतीय सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, स्थानीय प्रशासन और नागरिक समाज के कर्मियों के साथ बात करते हुए कहा कि आपने तीन दिनों तक 24 घंटे लगकर एक मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा किया और अनेक देशवासियों की आपने जान बचाई है. पूरे देश ने आपके साहस को सराहा है, मैं इसे बाबा बैद्यनाथ जी की कृपा मानता हूं. हालांकि, हमें दुख है कि कुछ साथियों का जीवन हम नहीं बचा पाएं, अनेक साथी घायल भी हुए हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 299 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 299 नए मामले सामने आए है. वहीं, इस अवधि में 173 मरीज ठीक हुए है. राहत वाली बात ये है कि एक भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई. राष्ट्रीय राजधानी में 814 सक्रिय मामले है.

देवघर हादसा: रात 8 बजे आर्मी, वायुसेना और NDRF के जवानों से बात करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर में बचाव कार्यों में शामिल भारतीय वायुसेना के कर्मियों, भारतीय सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, स्थानीय प्रशासन और नागरिक समाज के कर्मियों के साथ आज शाम 8 बजे बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है.

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर वार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसी की उंगली में चोट लगती है तो मोदी जी ट्वीट करते हैं व बयान देते हैं लेकिन कुछ लोग खुद को साधु बोलते हैं और वही लोग खुलेआम दुष्कर्म और भड़काने वाली बात कर रहें, लेकिन फिर भी उन पर मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा है. दंगे-फसाद हो रहे हैं लेकिन PM चुप हैं.

बीरभूम में प्रदर्शन के दौरान शुभेंदु अधिकारी हुए घायल, अस्पताल में भर्ती

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान बैरिकेडिंग से टकराकर वे घायल हो गये. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं. इस बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

सेबी और कनाडा के मैनिटोबा सेक्योरिटीज कमीशन के बीच समझौते को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को बाजार नियामक सेबी तथा कनाडा के मैनिटोबा प्रतिभूति आयोग के बीच द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) तथा मैनिटोबा प्रतिभूति आयोग के बीच द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी गयी.

केंद्र ने 2025-26 तक राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के लिए 5,911 करोड़ की मंजूरी दी: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज की कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान को 2025-26 तक 5,911 करोड़ रुपये आउटले की मंजूरी दी गई है. जिसमें केंद्र का हिस्सा 3,700 करोड़ और राज्य सरकारों का हिस्सा 2,211 करोड़ रुपये का होगा.

अभिनेत्री सोनम कपूर के ससुराल में 2.41 करोड़ रुपए की लूट के मामले में दंपति गिरफ्तार

दिल्ली में अभिनेत्री सोनम कपूर के ससुराल में 2.41 करोड़ रुपए की लूट के मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है. नई दिल्ली में डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने यह जानकारी दी.

पीएम मोदी करेंगे बात 

त्रिकूट रोपवे हादसे के पीड़ित परिवारों और जांबाज जवानों से आज बात करेंगे पीएम मोदी.

तेजस्वी सूर्या को पुलिस ने रोका

राजस्थान के हिंसा प्रभावित करौली जा रहे बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या को पुलिस ने रोक दिया है. इसके बाद न्याय यात्रा में जोरदार हंगामा देखने को मिला.(आजतक)

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

मनसे नेता राज ठाकरे के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. बताया जा रहा है कि, उन्होंने लहराई थी तलवार.(आजतक)

दर्ज होनी चाहिए एफआरआई- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेलने कहा है कि, जिस आधार पर दिग्विजय सिंह पर एफआरआई दर्ज किया गया है तो वैसा काम शिवराज सिंह ने किया, उनपर भी FIR होनी चाहिए. कोई घटना घटती है तो उसे प्रशासन देखती है लेकिन अगर कोई प्रायोजित घटना घटती है तो वो घटनाएं देश के लिए खतरनाक होती हैं.

गिरफ्तारी की मांग

मृतक ठेकेदार संतोष पाटिल कोे भाई ने मांग की है कि, मंत्री केएस ईश्वरप्पा, बसवराज और रमेश को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, गौरतलब है कि ठेकेदार संतोष ने मंत्री ईश्वरप्पा पर ठेके पर 40 फीसदी की मांग का आरोप लगाते हुए खुदकुशी कर ली थी.

गहलोत शासन में जंगलराज

करौली हिंसा पीड़ितो से मुलाकात करने बेंगलुरु से बीजेपी सांसद व भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, बिहारप में जंगलराज के बारे में सुना था. लेकिन राजस्थान के अशोक गहलोट सरकार में इसकी बानगी भी दिख रही है. (आजतक)

कोरोना के बढ़े मामले

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,088 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना से एक दिन में 26 लोगों की मौत हुआ है. जबकि, 1081 लोग कोविड से ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं.

मंत्री ईश्वरप्पा पर एफआईआर

कर्नाटक के ठेकेदार संतोष पाटिल की खुदकुशी का मामला गहराता जा रहा है. इसको लेकर कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर गदी गई है. बता दे, ठेकेदार संतोष पाटिल के भाई प्रशांत ने ईश्वरप्पा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. दरअसल, कर्नाटक ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का आरोप लगाने वाले ठेकेदार संतोष पाटिल ने बीते दिन मंगलवार को उडुपी में खुदकुशी कर ली थी. उन्होंने आत्महत्या के लिए मंत्री ईश्वरप्पा को जिम्मेदार बताया था.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें