मुख्य बातें
पांच महीने पहले कोरोना वायरस ( covid 19)इस दुनिया में आया था जिसके बाद धीरे-धीरे यह वैश्विक महामारी बन चुका है. आज दुनिया के सैंकड़ों देश इससे प्रभावित हैं लेकिन दूसरे देशों के मुकाबले भारत (coronavirus in india) में अभी भी कोरोना की रफ्तार धीमी है हालांकि यहां भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच चुकी है. AFP news agency के अनुसार अमेरिका (cpronavirus in america) में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 2,448 लोगों की मौत हुई है. यहां संक्रमितों की संख्या 75,543 हो गयी है. इधर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (vishakhapatnam) स्थित एक रसायन फैक्टरी से देर रात फिर गैस के रिसाव की खबर आयी लेकिन पुलिस ने कहा कि मेंटिनेंस के चलते रिसाव की अफवाह उड़ी है. देश और दुनिया की बडी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ…
