Boiler Exploded in Ghaziabad Factory: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के दतेड़ी गांव में रोलर कंपनी की भट्टी फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान बलास्ट, योगेंद्र और अनुज के रूप में हुई है. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, हालांकि घायलों की सटीक संख्या की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.
घटना के बाद हड़कंप, राहत कार्य जारी
धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
चश्मदीदों ने सुनाई आपबीती
चश्मदीदों के अनुसार, धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. धमाका होते ही मिल में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
सेफ्टी मानकों की अनदेखी से बड़ा हादसा?
गाजियाबाद की रोलर कंपनी में भट्टी विस्फोट के बाद सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल उठने लगे हैं. प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि बॉयलर में प्रेशर अधिक हो जाने के कारण धमाका हुआ. हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि लापरवाही किसकी थी. अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है. उनका आरोप है कि पेपर मिल में पहले भी सुरक्षा मानकों की अनदेखी होती रही, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब बड़े हादसे के बाद स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.