BJP parliamentary party meeting: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सभी सांसदों को दी नसीहत है. बैठक को लेकर पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर सभी अपने-अपने क्षेत्रों में सरकार के कामों का प्रचार करें. पीएम मोदी ने कहा है कि बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 15 मई से 15 जून तक सभी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र जाएं.
जेपी नड्डा ने जताया पीएम मोदी का आभार: संसदीय दल की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के हाल ही में पूर्वोत्तर में हुए चुनावों में मिली जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी. इस दौरान नड्डा ने पीएम मोदी का सम्मान भी किया. मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल, एस जयशंकर, निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू समेत बीजेपी के कई मंत्री और सांसद मौजूद थे.