17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु में बिस्तर घोटाला किया भंडाफोड़, येदियुरप्पा सरकार ने जांच के दिए आदेश

कर्नाटक में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बिस्तर घोटाले का पर्दाफाश किया है. भाजपा सांसद सूर्या और तीन भाजपा विधायकों ने मंगलवार को बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) पर कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तर की बुकिंग में अनियमितता का आरोप लगाया है. उनके इस आरोप के बाद सूबे की येदियुरप्पा सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

बेंगलुरु : कर्नाटक में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बिस्तर घोटाले का पर्दाफाश किया है. भाजपा सांसद सूर्या और तीन भाजपा विधायकों ने मंगलवार को बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) पर कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तर की बुकिंग में अनियमितता का आरोप लगाया है. उनके इस आरोप के बाद सूबे की येदियुरप्पा सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

भाजपा सांसद सूर्या ने बताया कि उन्होंने इंफोसिस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष एवं भारतीय विशिषट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के पूर्व अध्यक्ष नीलेकणी से बात की और बीबीएमपी के बिस्तर आवंटन सॉफ्टवेयर में सुधार के लिए अनुरोध किया. भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनको बहुत-बहुत आभार जो तुंरत बेहतर प्रौद्योगिकी जानकार को इस काम में लगाया.

सांसद सूर्या एवं विधायक सतीश रेड्डी, रवि सुब्रमण्या और उदय गरुडचर ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि दक्षिण जोन के कोविड-19 वाररूम में कार्यरत कर्मचारी कुछ बिना लक्षण वाले मरीजों के नाम पर बिस्तर की बुकिंग कर अन्य मरीजों को बेच रहे हैं.

बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल कांत ने बताया कि मामले की जांच केंद्रीय अपराध शाखा को दी गई है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य पूछताछ की जा रही है. वहीं, संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संदीप पाटिल ने कहा कि दो पुलिस शिकायतें दर्ज की गई हैं और एक महिला सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: Coronavirus in Bihar : कोरोना से मुक्ति के लिए नीतीश कुमार ने जनता से मांगा सहयोग, कहा- चेन तोड़ने के लिए अभी टाल दें शादी

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें