9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना में भाजपा नेता ज्ञानेंद्र प्रसाद की संदिग्ध मौत, पेंटहाउस के कमरे में पंखे से लटके पाए गए

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि एक महीने पहले एक दुर्घटना में ज्ञानेंद्र प्रसाद के पैर में फ्रैक्चर हो गया था. पुलिस के मुताबिक आज सुबह ज्ञानेंद्र प्रसाद ने अपने निजी सहायक से कहा कि वह उसे परेशान न करें, क्योंकि वह सोने जा रहे हैं.

हैदराबाद : तेलंगाना में भाजपा प्रदेश इकाई के एक नेता ज्ञानेंद्र प्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा की तेलंगाना इकाई के एक नेता ने सोमवार को यहां अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक सेरलिंगमपल्ली निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य ज्ञानेंद्र प्रसाद (45) अपने पेंटहाउस के एक कमरे में पंखे से लटके पाए गए. उनके निजी सहायक ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. भाजपा नेता के आत्महत्या करने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.

सहायक को दी थी परेशान न करने की हिदायत

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि एक महीने पहले एक दुर्घटना में ज्ञानेंद्र प्रसाद के पैर में फ्रैक्चर हो गया था. पुलिस के मुताबिक आज सुबह ज्ञानेंद्र प्रसाद ने अपने निजी सहायक से कहा कि वह उसे परेशान न करें, क्योंकि वह सोने जा रहे हैं. बाद में जब सहायक उन्हें नाश्ता देने कमरे में गया और दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद निजी सहायक ने कमरे की खिड़की के शीशे तोड़े, तो प्रसाद को मृत पाया. पुलिस ने भाजपा नेता के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

कुछ दिनों से पेंटहाउस में ही रह रहे थे ज्ञानेंद्र प्रसाद

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना का पता चलते ही तुरंत एक टीम को मौके पर भेजा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एक व्यक्ति ने अपने आवास में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी है. उसकी आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला है, लेकिन वह पिछले कुछ दिनों से अपने पेंटहाउस में रह रहा था. उसकी पहचान भाजपा नेता ज्ञानेंद्र प्रसाद के रूप में की गई है.

Also Read: तेलंगाना में YouTube चैनल के ऑफिस पर हमला मामले में भिड़ गये टीआरएस और भाजपा के समर्थक
मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव को पंखे से खोलकर नीचे उतारा और फिर बाद में शव को स्थानीय अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक, ज्ञानेंद्र प्रसाद के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल (पीएमई) भेज दिया गया है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 174 सीआरपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें