10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेगासस जासूसी केस में प्रशांत भूषण का आरोप, सरकार ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ाया एनएससीएस का बजट

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि एनएससीएस के लिए वित्त वर्ष 2016-17 में बजट आवंटन 33.17 करोड़ रुपये से 10 गुना बढ़कर वर्ष 2017-18 में 333.58 करोड़ रुपये हो गया.

नई दिल्ली : पेगासस जासूसी मामले में देश के जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने शुक्रवार को बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने देश के प्रतिष्ठित लोगों की जासूसी कराने के लिए लोकसभा चुनाव-2019 से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) के बजट में करीब 10 बार बढ़ोतरी की है. वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि एनएससीएस के लिए वित्त वर्ष 2016-17 में बजट आवंटन 33.17 करोड़ रुपये से 10 गुना बढ़कर वर्ष 2017-18 में 333.58 करोड़ रुपये हो गया.

प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया कि यह वही समय है, जब इजराइल का एनएसओ ग्रुप को कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों के फोन पर जासूसी करने के लिए सैकड़ों करोड़ का भुगतान किया गया था. इजराइल का एनएसओ ग्रुप ने ही जासूसी के लिए पेगासस स्पईवेयर को विकसित किया है.

1 साल में 10 गुना बढ़ा बजट

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि वर्ष 2016-17 में एनएसए का बजट 33.17 करोड़ रुपये का था. अगले साल यह बजट 10 गुना बढ़कर 333 करोड़ रुपये हो गए, क्योंकि नए मद ‘साइबर सुरक्षा आरएंडडी’ के तहत 300 करोड़ जोड़े गए थे. यह वही साल है, जब एनएसओ को पेगासस का इस्तेमाल करते हुए विपक्षी नेता, पत्रकार, जज, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की साइबर हैकिंग के लिए 100 करोड़ का भुगतान किया गया था.

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले बढ़ाई गई खर्च की रकम

द हिंदू की एक खबर के अनुसार, भूषण जिस एनएसए का जिक्र कर रहे हैं, उनका बजट एनएससीएस के अंतर्गत आता है. संबंधित वर्षों के व्यय बजट विवरणों के अनुसार, एनएससीएस के लिए आवंटन पहली बार 2017-18 में 10 गुना बढ़ा, लेकिन वास्तविक खर्च पिछले वर्ष के दोगुने से भी कम था. हालांकि, अगले वित्त वर्ष में (मई 2019 के आम चुनाव से पहले) एनएससीएस द्वारा खर्च 2017-18 के मुकाबले 13 गुना बढ़कर 800 करोड़ रुपये से अधिक हो गया.

संशोधित बजट खर्च से कहीं अधिक

खबर के अनुसार, वर्ष 2016-17 के लिए आवंटन वास्तव में 33.17 करोड़ रुपये था, जिसे बाद में संशोधित कर 81.03 करोड़ रुपये कर दिया गया. हालांकि, वास्तविक खर्च 39.09 करोड़ रुपये ही था. 2017-18 में यह आवंटन बढ़कर 333.58 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन संशोधित अनुमानों ने संभावित खर्च 168 करोड़ रुपये रखा गया, जबकि वास्तविक व्यय 61.18 करोड़ रुपये ही था.

प्रशासनिक खर्च के लिए 303.83 करोड़ रुपये

खबर के अनुसार, 2018-19 में ही इस मोर्चे पर वास्तविक खर्च में उल्लेखनीय वृद्धि हुई थी. इस वर्ष ‘प्रशासनिक खर्चों’ को पूरा करने के लिए 303.83 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. हालांकि, बाद में पेश किए गए संशोधित अनुमान 841.73 करोड़ रुपये से बहुत अधिक थे, जबकि मूल बजट आवंटन को राजस्व व्यय के रूप में निर्धारित किया गया था. संशोधित अनुमानों के अनुसार, केवल 125.84 करोड़ रुपये राजस्व व्यय के लिए थे, शेष 715.89 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के रूप में दिखाया गया.

Also Read: टीएमसी सांसद के निलंबन और पेगासस विवाद पर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें