Bharat Band Today Updates : केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को किसान यूनियनों के भारत बंद के दौरान देश के कई हिस्सों में किसानों के विरोध-प्रदर्शन से आम लोगों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ा. शाम में राकेश टिकैत ने कहा कि किसान वार्ता के लिए तैयार है.
भारत बंद के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि वह कृषि कानूनों के मुद्दे पर सरकार से वार्ता के लिए तैयार हैं. उन्होंने भारत बंद को सफल करार दिया. कहा कि हमें किसानों का भरपूर समर्थन मिला. हम सब कुछ सील नहीं कर सकते. हमने लोगों के आवागमन को बाधित नहीं किया.
किसानों के भारत बंद का सबसे गहरा असर पंजाब और हरियाणा में देखने को मिल रहे हैं. कई शहरों में सड़कों पर जाम लगा रहा, तो बहादुरगढ़ में किसानों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन किया. उधर, बिहार-झारखंड, यूपी आदि में भी इसका गहरा असर दिखाई दे रहा है. बिहार के पटना में प्रदर्शनकारियों ने आवाजाही को पूरी तरह से बाधित किया.
अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष अशोक धवले ने कहा कि भारत बंद को पिछले कई सालों में इतना समर्थन कभी नहीं मिला था, 25 से ज़्यादा राज्यों में बंद कामयाब हुआ है. जब तक किसान विरोधी कानून वापस नहीं लिए जाते और MSP की गारंटी देने वाला केंद्रीय कानून न हो, हम तब तक संघर्ष करने के लिए तैयार हैं.
भारत बंद के दौरान दिल्ली में कांग्रेस नेता और डीपीसीसी अध्यक्ष अनिल चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि क़ानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने इसे गैर राजनीतिक प्रदर्शन बताते हुए उन्हें धरना स्थल से उठने को कहा.
किसान यूनियनों के भारत बंद के दौरान दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक किसान के मरने की खबर है. इसके बाद प्रदर्शनकारी किसानों में रोष दिखाई दे रहा है. किसानों के रोष के मद्देनजर दिल्ली पुलिस मुस्तैद हो गई है. बताया जा रहा है कि सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन के दौरान दिल का दौरा पड़ने से किसान की मौत हुई है.
संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आज 'भारत बंद' के ऐलान के चलते बहादुरगढ़ में किसान रेलवे ट्रेक पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने किसानों से अपील की है कि वे इस भारत बंद के दौरान शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें.
संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के दौरान बिहार के समस्तीपुर में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. इसके साथ ही, इन कार्यकर्ताओं ने ओवरब्रिज के समीप समस्तीपुर-दरभंगा राजमार्ग को जाम कर दिया.
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आज भारत बंद के ऐलान के चलते दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर गाड़ियों का लंबा जाम देखा गया.
हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड स्थित मुख्य चौक में भारत बंद को सफल बनाने के लिए झामुमो ,कांग्रेस एवं राजद के नेता सड़क पर उतरे. बड़कागांव में बंद का नेतृत्व झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य झमन प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष किशोर राणा बासुदेव यादव, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, समेत अन्य नेता नेतृत्व किया.
नए कृषि कानून की वापसी की मांग को लेकर चतरा में सोमवार को भारत बंद के आहवाहन पर किसान व राजनीतिक दलों के द्वारा सड़क जाम किया गया. केशरी चौक में झारखंड में सत्ताधारी गठबंधन में शामिल झारखंड मुक्ति (जेएमएम), कांग्रेस व राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता व कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कराया. इसके अलावा सीआईटीयू, जन संघर्ष मोर्चा समेत विभिन्न गैर राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया है.
भारत बंद को लेकर आज झारखंड बोकारो में संयुक्त मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं. भारत बंद कराने के दौरान नेता आम राहगीरों से भी नोंक-झोंक कर रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा चौक में देखने को मिली. जहां बाइक से जा रहे दो लोगों को बंद समर्थकों ने रोक दिया. इस दौरान बाइक से जा रहे एक युवक ने बंद करा रहे लोगों को नसीहत भी दे डाली. युवक ने कहा कि सभी समर्थकों को लोगों से आग्रह करना चाहिए, न कि इस तरह की जबरदस्ती.
किसानों के भारत बंद के दौरान कर्नाटक में विभिन्न संगठनों ने कलबुर्गी सेंट्रल बस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी के नीला ने कहा कि कई संगठन हमारे किसानों का समर्थन कर रहे हैं और देशव्यापी बंद के आह्वान में भाग ले रहे हैं.
इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि पंजाब के अमृतसर में जिन जगहों पर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, वहां सुबह पांच बजे से सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है. किसानों का विरोध शांतिपूर्ण है, इसलिए सुरक्षा बलों से भी कहा गया है कि उनके साथ अभद्र व्यवहार न करें और कुछ होने पर मेरे संज्ञान में लाएं.
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भारत बंद के एम्बुलेंस, डॉक्टर या आपात स्थिति में जाने वाले लोग गुजर सकते हैं. हमने कुछ भी सील नहीं किया है, हम सिर्फ एक संदेश भेजना चाहते हैं. हम दुकानदारों से अपील करते हैं कि वे अपनी दुकानें अभी बंद रखें और शाम 4 बजे के बाद ही खोलें. बाहर से यहां कोई किसान नहीं आ रहा.
भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अंबाला में शंभू टोल प्लाजा के पास दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग को प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया है. एक प्रदर्शनकारी किसान ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा ने आज सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक के बंद का ऐलान किया था, हमने यहां सुबह 6 बजे बंद कर दिया. स्कूल या अस्पताल के लिए जाने दे रहे हैं.
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान यूनियनों ने 27 सितंबर को भारत बंद की अपील की है. इसके मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, पंजाब हरियाणा, उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में पुलिस ने सोमवार को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. कई शहरों में यातायात पुलिस ने किसानों के भारत बंद के मद्देनजर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार को दिल्ली में कड़ी सुरक्षा रहेगी. शहर की सीमाओं पर चल रहे तीन विरोध प्रदर्शन स्थलों से किसी भी प्रदर्शनकारी को दिल्ली में घुसने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) दीपक यादव ने कहा, ‘भारत बंद के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. सीमावर्ती इलाकों में जांच चौकियों को मजबूत किया गया है. इंडिया गेट और विजय चौक समेत सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में पर्याप्त तैनाती रहेगी. सीमावर्ती इलाकों के गांवों से दिल्ली को जोड़ने वाली सभी सड़कों की कड़ी जांच की जाएगी.’
किसानों के आंदोलन की अगुवाई कर रही 40 से अधिक किसान यूनियनों के गठबंधन संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने यह भारत बंद बुलाया है. एसकेएम ने सभी राजनीतिक दलों से लोकतंत्र और संघवाद के सिद्धांतों की रक्षा के लिए किसानों के साथ खड़े होने का आग्रह किया था.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए