8.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‍‍Bhagwant Mann Cabinet: किसान-वकील-डॉक्टर और व्‍यवसायी.. पंजाब में AAP की सरकार में ये हो रहे हैं शामिल

Bhagwant Mann Cabinet: पंजाब की नयी सरकार में जो नेता मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, उसमें हरपाल सिंह चीमा बलजीत कौर, हरभजन सिंह ईतो, विजय सिंघला, लाल सिंह कटरौचक, गुरमीत सिंह मीत, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्म शंकर और हरजोत सिंह बैंस प्रमुख रूप से शामिल हैं.

Bhagwant Mann Cabinet: पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार में 10 विधायक आज यानी शनिवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे. इसको लेकर, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 10 विधायकों के नाम और उनकी तस्वीर ट्विटर पर शुक्रवार को शेयर किया था. उन्होंने अपने संदेश में कहा था कि, पंजाब की आप सरकार में शामिल होने वाले सभी मंत्रियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. उन्होंने कहा है कि, पंजाब को एक ईमानदार सरकार देनी है.

आज शपथ लेने वाले विधायकों के नाम

पंजाब की नयी सरकार में जो नेता मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, उसमें हरपाल सिंह चीमा बलजीत कौर, हरभजन सिंह ईतो, विजय सिंघला, लाल सिंह कटरौचक, गुरमीत सिंह मीत, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्म शंकर और हरजोत सिंह बैंस प्रमुख रूप से शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री शामिल हो सकते हैं.

आज पंजाब सरकार में जो नेता मंत्रीपद की शपथ ले रहे हैं उन 10 मंत्रियों में से पांच पंजाब के मालवा से हैं. इसके अलावा चार मंत्री माझा से और एक दोआबा से हैं. इन सबके अलावा एक महिला नेता को भी मंत्री बनाया जाएगा. जो नेता आज मंत्रीपद की शपथ लेंगे उनमें सबसे खास नाम हरपाल सिंह चीमा का है. हरपाल सिंह चीमा पिछली विधानसभा में नेता विपक्ष थे इसके अलावा वो दिड़बा से दूसरी बार विधायक बने हैं. वो पेशे से वकील हैं.

इसके अलावा डॉ. बलजीत कौर को भी आज मंत्री पद की शपथ दिलाई जा रही है. बता दें, डॉ. बलजीत कौर मलोट से विधायक हैं. वो AAP पार्टी के नेता और पूर्व सांसद साधु सिंह की बेटी हैं. सबसे खास बात की तीन महीने पहले ही उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर पार्टी ज्वाइन किया था.

इसके अलावा आज हरभजन सिंह ईतो भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. हरभजन सिंह जंडियाला से आप के विधायक हैं. आप में शामिल होने से पहले वो ईटीओ (ETO) थे. उन्होंने 2017 में वीआरएस लेकर नौकरी छोड़ दी थी. आज डॉ. विजय सिंगला भी मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. पेशे से डॉक्टर विजय सिंगला ने सिद्धू मूसेवाला को हराया है.

आज विधायक लालचंद कटारुचक्‍क भी शपथ ले रहे हैं. वो भोआ से विधायक चुने गए हैं. इसके अलावा गुरमीत सिंह मीत भी आज मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. वो आम आदमी पार्टी पंजाब की यूथ विंग के अध्यक्ष हैं. वो बरनाला से दूसरी बार विधायक बने हैं. इसके अलावा आज कुलदीप सिंह धालीवाल को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. कुलदीप सिंह धालीवाल अजनाला से विधायक हैं.

विधायक लालजीत सिंह भुल्लर को भी आज मंत्री बनाया जा रहा है. वो पट्टी से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. इसके अलावा विधायक ब्रह्म शंकर जिंपा को भी आज मंत्री पद की शपथ दिलाई जा रही है. वो होशियारपुर से विधायक हैं. पेशे से वे व्यवसायी हैं. बात करें मंत्रिमंडल की तो हरजोत सिंह बैंस आज शपथ लेने वालों में सबसे युवा मंत्री हैं. वो महज 31 साल के हैं. वो आनंदपुर साहिब सीट से चुनाव जीते हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel