30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की पूरी प्रक्रिया, मिलेगा यह लाभ

आप घर बैठे अपना अकाउंट आधार से लिंक कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं ताकि आपको वो सारे सरकारी लाभ मिले जिसके लिए आप इंतजार कर रहे हैं.

बैंक के खाते को आधार से लिंक कराना बेहद जरूरी है. आप अगर सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो सीधे इसे लिंक करना जरूरी है. पेंशन और एलपीजी जैसी सरकारी योजना का पैसा आपके अकाउंट में तभी पहुंचता है जब आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो.

आप घर बैठे अपना अकाउंट आधार से लिंक कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं ताकि आपको वो सारे सरकारी लाभ मिले जिसके लिए आप इंतजार कर रहे हैं.

Also Read: महापंचायत में बोली प्रियंका गांधी, इस देश का दिल किसान हैं उन्हें आतंकी कहा गया, 215 किसान शहीद हो गये

क्या है पूरी प्रक्रिया

आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

यहां पहुंचने के बाद आपको ‘Aadhaar Services’ वाले सेक्शन पर क्लिक कर ‘Check Aadhaar & Bank Account Linking Status’ पर जाना होगा.

इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा यहां आपको अपना 12 संख्या वाला आधार नंबर भरना होगा.

यह भरने के बाद आपको स्क्रीन पर एक सिक्योरिटी कोड दिखेगा जिसके भरने के बाद आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आयेगा

आप जैसे ही यहां ओटीपी भरेंगे तो आपको लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा.

अगर आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होगा तो आपको बधाई का मैसेज दिखेगा और लिखा आयेगा “Congratulations! Your Bank Aadhaar Mapping has been done”।

एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट से आप करा सकते हैं आधार को लिंक

अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के ग्राहक है औऱ वहां आपका अकाउंट है तो आप ऑनलाइन सारी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

इसके लिए आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाना होगा.

लॉगइन करने के बाद आपको “My Accounts” (मेरे खाते) के तहत “Link your Aadhaar number” (अपना आधार नंबर जोड़ें) का ऑप्शन दिखेगा.

अगले पेज पर आयेंगे तो पेज पर खाता संख्या का चयन करने का ऑप्शन दिखेगा , आधार संख्या दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करना होगा.

आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर के अंतिम 2 अंक (इन्हें बदला नहीं जा सकता) दिखाई देंगे.

मैपिंग की स्थिति की जानकारी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर दी जाएगी

एटीएम से भी करा सकते हैं लिंक

यदि आप अभी तक इंटरनेट बैंकिंग के लिए पंजीकृत नहीं हैं, तो आप अपने एटीएम सह डेबिट कार्ड विवरण का उपयोग कर खाते को ऑनलाइन आधार से जोड़ सकते हैं। रजिस्टर करने के लिए यहाँ क्लिक करें .

Also Read: मेट्रो मैन श्रीधरन बोले केरल में हिंदू लड़कियों को बरगलाया जा रहा है लव जिहाद का करूंगा विरोध

सुप्रीम कोर्ट ने भी बैंक से आधार को लिंक करना जरूरी बताया था. पेंशन एलपीजी सब्सिडी या किसी भी तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ तभी मिलता है जब अकाउंट लिंक होता है. इन योजनाओं से जुड़ी रकम सीधे आपके बैंक अकाउंट में जाती है.

अगर आप पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस के अकाउंट को आधार से लिंक कराना होगा. डाक विभाग ने इस बारे में सर्कुलर जारी किया है. पोस्‍ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (DBT) के लाभ ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें