9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन पर राहुल गांधी ने जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए

Ayodhya Ram Mandir, Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan: अयोध्या में आज इतिहास रचा गया है. वर्षों तक अदालत में मामला चलने के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव पड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया है. इस अवसर पर देश के कई नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी है. कांग्रेसी नेताओं ने इस ट्वीट किया जिसमें वायनाड से सांसद राहुल गांधी का नाम खास है.

Ayodhya Ram Mandir, Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan: अयोध्या में आज इतिहास रचा गया है. वर्षों तक अदालत में मामला चलने के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव पड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया है. इस अवसर पर देश के कई नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी है. कांग्रेसी नेताओं ने इस ट्वीट किया जिसमें वायनाड से सांसद राहुल गांधी का नाम खास है.

कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस उनके ट्वीट को रिट्वीट किया गया. राहुल गांधी ने लिखा- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं. वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं. राम प्रेम हैं- वे कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते. राम करुणा हैं- वे कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकते. राम न्याय हैं- वे कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते.

राहुल गांधी से पहले रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा- राम मंदिर भूमिपूजन की शुभकामनाएँ. आशा है कि त्याग, कर्तव्य, करुणा, उदारता, एकता, बंधुत्व, सद्भाव, सदाचार के रामबाण मूल्य जीवन पथ का रास्ता बनेंगे. जय सिया राम.

राम मंदिर की आधारशीला रखे जाने से एक दिन पहले, यानी मंगलवार को पार्टी की महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी का बयान आया था जिसमें उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को रामलला के मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम राम के “संदेश को प्रसारित करने वाला राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का कार्यक्रम बने.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: राम हमारे पूज्य… उनको सिंहासन पर बैठाने के लिए इस युग में न्यायपालिका को लगे कितने साल, क्या क्या आईं अड़चनें
राम मंदिर पर कांग्रेसी नेताओं की बयानबाजी

पिछले कुछ दिनों में जबसे अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के समय और दिन को निर्धारित किया गया, तब से कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था. अलबत्ता पार्टी के कुछ नेता अपने स्तर पर बयान देते हुए सुनाई दिए. मंगलवार को ही भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने अपने घर पर हनुमान चालीसा का पाठ करवाया और कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से चांदी की 11 शीलाएं राम मंदिर के निर्माण के लिए भेजी जा रहीं हैं.

उन्होंने भाजपा पर इस मौक़े से राजनीतिक लाभ उठाने का भी आरोप लगाया.इस बीच कांग्रेस के एक दूसरे क़द्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने तो यहां तक दावा कर दिया कि राम मंदिर का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पहले ही कर दिया था. उनकी बात को आगे बढ़ाते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कहा कि राजीव गांधी भी राम मंदिर के निर्माण के पक्षधर थे. दिग्विजय सिंह ने भूमि पूजन के मुहूर्त पर सवाल उठाया था.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel