25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना काल में इस बैंक ने अपने कर्मचारियों को दिया 12 प्रतिशत वेतन वृद्धि और सबको बोनस का लाभ

कोरोना काल में जब नौकरी पर आफत है और कंपनियां अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर रही है देश की तीसरी सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की बैंक Axis Bank ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में 12 प्रतिशत तक की वृद्धि करने का फैसला किया है. बैंक के इस निर्णय से 75 हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.

नयी दिल्ली : कोरोना काल में जब नौकरी पर आफत है और कंपनियां अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर रही है देश की तीसरी सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की बैंक एक्सिस बैंक ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में 12 प्रतिशत तक की वृद्धि करने का फैसला किया है. बैंक के इस निर्णय से 75 हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक ने कुछ रैंक के कर्मचारियों को वार्षिक बोनस दिया है, लेकिन अब सैलरी में बढ़ोतरी का लाभ सभी कर्मचारियों को मिलेगा.

चार से 12 प्रतिशत की वेतन वृद्धि

बैंक के सूत्रों ने बताया कि कोरोना के कारण देश में हजारों लोगों की नौकरी गयी है, वेतन में कटौती हुई है, इंक्रीमेंट रूक गयी है, लेकिन हमें वेतन में वृद्धि का लाभ मिल रहा है, साथ ही बोनस भी. यह कर्मचारियों को निजी तौर पर बताया गया है. वेतन में वृद्धि कर्मचारियों के प्रदर्शन के अनुसार चार से 12 प्रतिशत तक की जायेगी.

बोनस का लाभ सभी कर्मचारियों को मिलेगा

एक्सिस बैंक ने सैलरी में यह बढ़ोतरी एक अक्टूबर से लागू की है. अमूमन सैलरी में बढ़ोतरी एक अप्रैल से लागू होता है, लेकिन इस बार कोरोना के असर के कारण इसे अक्टूबर से लागू किया जा रहा है. इस बार बोनस का लाभ सभी कर्मचारियों को मिलेगा पहले यह सीमित लोगों को ही मिलता था. इधर आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने कर्मचारियों को वेतनवृद्धि का लाभ दिया है. वहीं कोटक महिंद्र ने दस प्रतिशत कटौती की बात कही है.

Also Read: कैबिनेट ने आज ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कोरिडोर प्रोजेक्ट को मंजूरी दी, नेचुरल गैस मूल्य निर्धारण तंत्र को पारदर्शी बनाने के लिए होगी ई-बिडिंग

केंद्र सरकार ने डीए पर लगायी है रोक

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार के कर्मचारियों की महंगाई भत्ते का लाभ नहीं मिल पा रहा है और यह स्थिति वर्ष 2021 तक रहेगी. इस वर्ष जनवरी में महंगाई भत्ते की घोषणा हुई थी, लेकिन उसका लाभ कर्मचारियों को नहीं मिला है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें