18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असम सरकार का अपने कर्मचारियों को छुट्टियों का तोहफा, मुख्यमंत्री की अपील, घरवालों के साथ गुजारें वक्त

असम सरकार ने अपने कर्मचारियों को नए साल का तोहफा छुट्टियों के रूप में दिया है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि 6 और 7 जनवरी को विशेष छुट्टियों के तौर पर अपने माता-पिता, ससुराल वालों से मिलकर उनके साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताएं.

असम सरकार ने अपने कर्मचारियों को नववर्ष का तोहफा विशेष छुट्टियों के तौर पर दिया है. सरकार ने 2022 के जनवरी के पहले सप्ताह में चार दिन की विशेष छुट्टियां दी है. यह छुट्टियां विशेष इसलिए हैं क्योंकि इसे कर्मचारियों को अपने माता पिता और ससुराल वालों के साथ बीताने के लिए दिया गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि 6 और 7 जनवरी को विशेष छुट्टियों के तौर पर अपने माता-पिता, ससुराल वालों से मिलकर उनके साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताएं. बता दें कि असम सरकार ने जनवरी के पहले सप्ताह में चार दिनों के अवकाश का ऐलान अपने कर्मचारियों के लिए किया है.

राज्य सरकार के तरफ से जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है कि असम सरकार कर्मचारियों को 6 जनवरी और 7 जनवरी 2022 को दो छुट्टियों के साथ 8 और 9 जनवरी 2022 आकस्मिक अवकाश का फायदा उठाने की अनुमति देकर खुश हैं. जिससे वह अपने माता-पिता और ससुराल वालों के साथ समय बिताएं. वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं असम सरकार के कर्मचारियों से 6 और 7 जनवरी, 2022 को विशेष छुट्टियों के रूप में नामित अपने माता-पिता/ससुराल वालों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने का आग्रह करता हूं. मैं उनसे अपने माता-पिता के आशीर्वाद से एक नए असम और नए भारत के निर्माण के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का अनुरोध करता हूं.

आपको बता दें कि सरकार ने कर्मचारियों के अलावा राज्य सरकार के सभी मंत्रियों को भी अपने माता-पिता, सास-ससुर के साथ वक्त बिताने का एक अवसर दिया है. असम कैबिनट की तरफ से यह फैसला 24 नवंबर को बोंगाईगांव में हुई बैठक में लिया गया था. चर्चा के बाद कहा गया था कि असम के सभी सरकारी कर्मचारियों को अगले साल यानी 2022 के जनवरी में अपने माता पिता औऱ परिवार वालों के साथ वक्त गुजारने के लिए चार दिनों की विशेष छुट्टियां दी जाएगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel