एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज लोकसभा के स्पीकर से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, स्पीकर ने मेरे सेहत को लेकर चिंता जाहिर की और हालचाल पूछा है.
एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उन पर हुए हमले के संबंध में लोकसभा में बयान दिया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि देश का एक वर्ग रैडिकलाइजेशन (चरमपंथ) की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने केंद्र की तरफ से प्रस्तावित की गई जेड सिक्योरिटी लेने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें गोली लगती है तो कबूल होगा, लेकिन सुरक्षा के बीच घुटन में जीना नहीं है.
स्पीकर महोदय ने जेड सुरक्षा के संबध में सवाल पूछा है. एक चुनावी कार्यक्रम से हिस्सा लेकर औवेसी वापस लौट रहे थे. पिलखुवा के छिजारसी टोल पर उन पर हमला किया गया था. ओवैसी की कार पर चार राउंड फायरिंग की गयी थी. ओवैसी की कार में दो गोलियों लगी. ओवैसी ने कहा, अल्लाह (ने मेरी मौत का वक़्त मुक़र्रर रखा है, मैं तुम्हारे मारने से हरगिज़ नहीं मरूंगा.
इस पूरे मामले में पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नोएडा के बदलापुर निवासी सचिन तथा सहारनपुर निवासी शुभम को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पूछताछ के बाद पता चला कि हमला करने वाले लोग ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से नाराज थे. पुलिस ने घटना स्थल की भी निगरानी की और इस मामले की अब भी जांच कर रही है.
इस संबंध मे असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया में अपनी गाड़ी में लगी दो गोलियों की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी. 4 राउंड फ़ायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं. अलहमदु’लिलाह.