AAP's New Joint Secretary: आम आदमी पार्टी ने होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गयी है. इसी सिलसिले में पार्टी ने पांच नये राष्ट्रीय संयुक्त सचिव की नियुक्ति की है. आम आदमी पार्टी ने जिन नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी है उनमें उमेश मकवाना, सुधीर वघानी, भूपत भयानी, हेमंत खावा और पंकज सिंह शामिल है. बता दें पंकज सिंह पहले भी आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश यूनिट के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं और वहीं उमेश मकवाना, हेमंत खावा, सुधीर वघानी और भूपत भयानी गुजरात से पार्टी के विधायक हैं.