21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amravati Chemist Murder: अमरावती केमिस्ट हत्याकांड का सामने आया CCTV Footage, ऐसे दिया घटना को अंजाम

न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो CCTV Footage शेयर किया है, उसमें एक तस्वीर में केमिस्ट उमेश प्रह्लादराव कोल्हे अपनी दूकान के बाहर दोपहिया वाहन में नजर आ रहे हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में कोल्हे नजर नहीं आ रहे, जबकि दो अपराधी नजर आ रहे हैं. जिसमें एक गाड़ी में बैठा नजर आ रहा है.

राजस्थान के उदयपुर (Amravati Chemist Murder) में दर्जी कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या का मामला अभी ठंढ़ा भी नहीं पड़ा था कि महाराष्ट्र के अमरावती में ठीक उसी तरह केमिस्ट उमेश प्रह्लादराव कोल्हे की हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम कर रही है. इस बीच घटना का CCTV Footage सामने आया है. जिसमें अपराधी और कोल्हे नजर आ रहे हैं.

क्या है CCTV Footage में

दरअसल न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो CCTV Footage शेयर किया है, उसमें एक तस्वीर में केमिस्ट उमेश प्रह्लादराव कोल्हे अपनी दूकान के बाहर दोपहिया वाहन में नजर आ रहे हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में कोल्हे नजर नहीं आ रहे, जबकि दो अपराधी नजर आ रहे हैं. जिसमें एक गाड़ी में बैठा नजर आ रहा है.

Also Read: नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर केमिस्ट की हत्या, गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी जांच की जिम्मेदारी

केमिस्ट हत्याकांड की जांच के लिए अमरावती पहुंची एनआईए की टीम

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक टीम केमिस्ट की हत्या मामले की जांच के सिलसिले में शनिवार को महाराष्ट्र के अमरावती शहर पहुंची. इससे पहले दिन में केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट करके जानकारी दी कि मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गयी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एनआईए की एक टीम अमरावती पहुंच चुकी है. उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस के आतंकवाद-निरोधक दस्ते (एटीएस) की एक टीम भी अमरावती शहर पहुंच रही है.

उदयपुर हत्याकांड से पहले ही हुई थी अमरावती में उमेश की हत्या

कोल्हे की हत्या राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की गला रेतकर हत्या किये जाने और इसकी ऑनलाइन वीडियो पोस्ट करने से एक सप्ताह पहले की गयी थी. राज्य पुलिस के अनुसार, कोल्हे की हत्या 21 जून की रात 10 बजे से 10.30 बजे के बीच उस दौरान की गई थी, जब वह अपनी दुकान बंद कर दोपहिया वाहन से घर लौट रहे थे. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि केमिस्ट की हत्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट का परिणाम हो सकती है.

केमिस्ट हत्या मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी

केमिस्ट हत्याकांड में अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें मुख्य आरोपी इरफान खान (32) की तलाश जारी है, जो एक गैर-सरकारी संगठन चलाता है. सिटी कोतवाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, उमेश की अमरावती शहर में एक दवा की दुकान थी. उसने नुपुर शर्मा के समर्थन में कुछ व्हाट्सएप समूह में एक पोस्ट कथित तौर पर साझा किया था. उमेश ने गलती से यह पोस्ट एक ऐसे व्हाट्सएप समूह में भेज दिया था, जिसमें दूसरे समुदाय के सदस्य भी थे. अधिकारी के मुताबिक, इरफान खान नामक एक व्यक्ति ने उमेश की हत्या की कथित तौर पर साजिश रची और इसके लिए पांच लोगों की मदद ली. उन्होंने बताया कि इरफान ने उन पांच लोगों को 10-10 हजार रुपये देने और एक कार में सुरक्षित रूप से फरार होने में मदद करने का वादा किया था. पुलिस ने मुदसिर अहमद (22), शाहरुख पठान (25), अब्दुल तौफीक (24) शोएब खान (22) और अतीब राशिद (22) को गिरफ्तार किया है. सभी अमरावती के निवासी और दिहाड़ी मजदूर हैं. उन्होंने अपराध में प्रयुक्त चाकू को भी जब्त कर लिया और सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें