10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया में एलियंस की मौजूदगी को लेकर बड़ा खुलासा, पूर्व इजरायली अंतरिक्ष चीफ का दावा Aliens के संपर्क में हैं अमेरिका

Aliens : इजराइल के अंतरिक्ष सुरक्षा प्रोग्राम के पूर्व प्रमुख हाइम इशेद (Haim Eshed) ने दावा किया है एलियंस असल में मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंनेये भी दावा किया है कि अमेरिका (America) के अलावा इजराइल (Israel) के साथ एलियंस संपर्क में भी हैं.

एलियंस (Aliens) को लेकर आम लोगों के बीच एक अलग तरह की उत्सुकता पाई जाती है. फिल्मों से लेकर आम जीवन तक एलियंस के बारे में हम अक्सर अगल-अगल चीजें सुनते और देखते हैं. बहुत से लोगों का मानना है कि एलियंस होते हैं तो कुछ इस तरह की चीजों को सिर्फ कोरी कल्पना है, हकिकत से इसका कोई वास्ता नहीं है. कुछ वैज्ञानिकों का दावा है कि यह एलियंस धरती पर इंसानों के बीच काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई सबूत नहीं मिले हैं.इजराइल के अंतरिक्ष सुरक्षा प्रोग्राम के पूर्व प्रमुख ने एलियंस को लेकर एक बड़ा दावा किया है.

इजराइल के अंतरिक्ष सुरक्षा प्रोग्राम के पूर्व प्रमुख हाइम इशेद (Haim Eshed) ने दावा किया है एलियंस असल में मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंनेये भी दावा किया है कि अमेरिका (America) के अलावा इजराइल (Israel) के साथ एलियंस संपर्क में भी हैं. हाइम इशेद ने बड़ा खुलासा करते हुए यह भी कहा कि इन सारी बातों के बारे में अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भी जानकारी है.

Also Read: कोरोना वैक्सीन निर्माण में भारत की मजबूत पहल, देखने पहुंचे 64 देशों के राजनयिक

बता दें कि हाइम इशेद ने इस्राइल अंतरिक्ष सुरक्षा प्रोग्राम के पूर्व प्रमुख के रूप में सन् 1981-2010 तक काम किया था. मालूम हो कि इससे पहले विकिलीक्स ने एलियंस की मौजूदगी के बारे में बड़ा खुलासा किया था. विकिलीक्स के खुलासे में कहा गया था कि एलियंस मौजूद हैं और वो इंसानों की मदद करना चाहते हैं. खुलासे में आगे बताया गया कि एलियंस चाहते हैं कि इंसान की जिंदगी में बेहतरी लाने के लिए काम किया जाए.

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel