20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agriculture Bills/ Kisan Bill 2020 : हो जाएगी किसानों की अब ‘बल्ले-बल्ले’, सिंगर दलेर मेहंदी ने PM Modi को लेकर कह दी ये बात

Agriculture Bills/ Kisan Bill 2020 : singer daler mehndi ने किसान बिल का समर्थन किया है. अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है और बिल का समर्थन करते हुए pm narendra modi की तारीफ की है. वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं कि आज बहुत बडा दिन है किसान भाईयों…हम सबके लिए…मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं भी एक किसान हूं…

सिंगर दलेर मेहंदी ने किसान बिल का समर्थन किया है. अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है और बिल का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं कि आज बहुत बडा दिन है किसान भाईयों…हम सबके लिए…मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं भी एक किसान हूं…

वीडियो में वे अपने खेत की ऊपज के बारे में बताते हुए कहते हैं कि ये मेरे खेत की सरसो हैं…ये मेरे खेत का गेहूं है…वे अपने हाथ की दोनों मुठ्ठी में अपने खेत की ऊपज दिखाते वीडियो में नजर आ रहे हैं. वे आगे कहते हैं कि मोदी जी ने जो बिल पास किया है…उसका समर्थन करें…लोगों के बहकावे में नहीं आएं….

दलेर मेहंदी आगे कहते हैं कि अब देश में कोई बिचौलिया नहीं हैं…यह किसानों के लिए अच्छी बात है. मोदी जी से एक और गुजारिश है कि वे हमें देसी बीज उपलब्ध कराएं…ताकि देश और आगे बढे…भारत में केवल ऑर्गेनिक खेती हो…

Also Read: Agriculture Bills/ Kisan Bill 2020 : किसान बिल को लेकर मचा हंगामा, NDA में दरार, रेल रोको अभियान की चेतावनी, प्रधानमंत्री ने कही ये बात

आपको बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत के मामले में भी दलेर मेहंदी का बयान सामने आया था. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करके कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा कंगना रनौत को जब से सुरक्षा उपलब्ध करायी है तब से कुछ कांग्रेसियों को इतनी मिर्ची क्यों लग रही है. 70 साल तक बिना किसी ख़तरे के सैकड़ो कांग्रेसी सुरक्षा का मज़ा लेते रहे शर्मनाक है..ये है कांग्रेस का चरित्र….

https://twitter.com/dalermehndi/status/1307309986150670336

पीएम मोदी का ट्वीट : विधेयकों के पारित होने के बाद पीएम मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा था, लोकसभा में ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयकों का पारित होना देश के किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है. ये विधेयक सही मायने में किसानों को बिचौलियों और तमाम अवरोधों से मुक्त करेंगे. इस कृषि सुधार से किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए नए-नए अवसर मिलेंगे, जिससे उनका मुनाफा बढ़ेगा. इससे हमारे कृषि क्षेत्र को जहां आधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा, वहीं अन्नदाता सशक्त होंगे.

लोकसभा में पारित : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में पारित कृषि सुधार संबंधी विधेयकों को ‘‘ऐतिहासिक” करार दिया है. पिछले दिनों लोकसभा ने कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक, कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक पारित कर दिया. आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक पहले ही पारित हो चुका है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें