20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोर्नोग्रॉफी कंटेंट मामले में राज कुंद्रा 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में, इन विवादों से भी रहा है नाता

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्रॉफी कंटेंट मामले में 23 जुलाई तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. राज कुंद्रा को सोमवार की देर रात मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया. उनपर अश्लील फिल्में बनाने और उसे एप पर अपलोड करने का आरोप है.

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्रॉफी कंटेंट मामले में 23 जुलाई तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. राज कुंद्रा को सोमवार की देर रात मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया. उनपर अश्लील फिल्में बनाने और उसे एप पर अपलोड करने का आरोप है.

राज कुंद्रा की जब कोर्ट में पेशी हुई तो पुलिस की ओर से यह तर्क दिया गया कि उनकी कंपनी वियान के एकाउंट में काफी विदेशी मुद्रा जमा है. ऐसे में यह जरूरी है इस मामले की पूरी तरह जांच हो और राज कुंद्रा से पूछताछ की जाये ताकि सच का पता चल सके.

राज कुंद्रा का नाम आईपीएल मैच फिक्सिंग मामले से भी जुड़ा था जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम को दो साल के लिए बैन कर दिया गया था. उस वक्त राज कुंद्रा राजस्थान रॉयल्स के आनर थे. लेकिन बैन हटने के बाद राज कुंद्रा इसके मालिक नहीं रहे.

Also Read: Pegasus Phone Taping Case : जासूसी विवाद पर मचा हंगामा, कांग्रेस-सपा-बसपा का वार, बोले योगी- इंटरनेशनल साजिश

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की शादी वर्ष 2009 में हुई थी. इनके दो बच्चे हैं. शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री हैं जबकि राज कुंद्रा बड़े कारोबारी हैं. पुलिस राज कुंद्रा के मोबाइल की फोरेंसिक जांच करायेगी, जिसमें अहम खुलासे हो सकते हैं. बताया जा रहा है राज कुंद्रा जिस व्हाट्‌सग्रुप से जुड़े हैं उसका चैट भी लिक हुआ है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel