AAP Rebellion: दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी को शनिवार को तगड़ा झटका लगा है. 15 पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. यही नहीं सभी पार्षदों ने इस्तीफा देने के बाद नई पार्टी का ऐलान कर दिया. बागी गुट के नेताओं ने इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी बनाई.
#WATCH | Delhi | On his resignation from the AAP, party councillor Mukesh Goel says, "About 15 councillors have resigned from the primary membership of Aam Aadmi Party and formed a new party, Indraprastha Vikas Party. Despite being in power, we could not work for the service of… pic.twitter.com/un3D49WEXQ
— ANI (@ANI) May 17, 2025
इन पार्षदों ने पार्टी से दिया इस्तीफा
आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले पार्षदों में हेमनचंद गोयल, दिनेश भारद्वाज, हिमानी जैन, उषा शर्मा, साहिब कुमार, राखी कुमार, अशोक पांडेय, राजेश कुमार, अनिल राणा, देवेंद्र कुमार और हिमानी जैन शामिल हैं.
बागी पार्षद मुकेश गोयल पार्टी से इस्तीफा देने के बाद क्या बोला?
आप से इस्तीफा देने पर पार्टी पार्षद मुकेश गोयल ने कहा, “करीब 15 पार्षदों ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर नई पार्टी इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी का गठन किया है. सत्ता में होने के बावजूद हम दिल्ली की जनता की सेवा के लिए काम नहीं कर सके. अंदरूनी कलह के कारण हम काम नहीं कर सके.”
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को लगा था झटका
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी को जोरदार झटका लगा था. आप को न केवल सत्ता से हाथ गंवाना पड़ा, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा. विधानसभा चुनाव में आप को 70 में से केवल 22 सीटें ही मिली, जबकि बीजेपी को 48 सीटों पर एकतरफा जीत मिली.