14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Itihas, 8 June: औरंगजेब ने आगरा किले पर किया कब्जा, शाहजहां को लिया कैद में, हबीब तनवीर के रंगमंच का पर्दा गिरा, हुई मौत, एयर इंडिया ने भरी पहली अन्तरराष्ट्रीय उड़ान

Aaj Ka Itihas, History Today, 8 June: आज साल 2021 का 159वां और छठे महीने का आठवां दिन है. मशहूर कवि, नाटककार, निर्देशक और अदाकार हबीब तनवीर का आज ही साल 2009 में हुआ था देहांत. औरंगजेब ने आगरा के किले पर कब्जा और शाहजहां को भी कैद में लिया. 1948 में भारत और ब्रिटेन के बीच एयर इंडिया ने हवाई सेवा शुरू की. आपको बता दें कि देश की सरकारी विमान सेवा एयर इंडिया की यह पहली अन्तरराष्ट्रीय उड़ान थी. आइये देखते हैं इतिहास के पन्नों में और क्या है खास....

Aaj Ka Itihas, History Today, 8 June: आज साल 2021 का 159वां और छठे महीने का आठवां दिन है. मशहूर कवि, नाटककार, निर्देशक और अदाकार हबीब तनवीर का आज ही साल 2009 में हुआ था देहांत. औरंगजेब ने आगरा के किले पर कब्जा और शाहजहां को भी कैद में लिया. 1948 में भारत और ब्रिटेन के बीच एयर इंडिया ने हवाई सेवा शुरू की. आपको बता दें कि देश की सरकारी विमान सेवा एयर इंडिया की यह पहली अन्तरराष्ट्रीय उड़ान थी. आइये देखते हैं इतिहास के पन्नों में और क्या है खास….

आज का इतिहास

  • 1658: औरंगजेब ने शाहजहां को कैद किया और आगरा के किले पर कब्जा किया.

  • 1936: इंडियन स्टेट ब्रॉडकास्टिंग सर्विस भारत की सरकारी रेडियो सेवा का नाम बदला गया और ऑल इंडिया रेडियो कर दिया गया.

  • 1948: भारत और ब्रिटेन के बीच देश की सरकारी विमान सेवा एयर इंडिया ने हवाई सेवा शुरू की. यह इस सेवा की पहली अन्तरराष्ट्रीय उड़ान थी.

  • 1955: पहले मुकदमा था जब ब्रिटेन में एक पुरुष पर दूसरे पुरुष के साथ बलात्कार का आरोप लगा और इसकी कोशिश पर सजा भी सुनाई गई.

  • 1983: कंज़र्वेटिव पार्टी ने मार्गरेट थैचर के नेतृत्व में ब्रिटेन के आम चुनाव में विपक्षी लेबर पार्टी को हराया. इस पार्टी ने 209 सीटों के मुकाबले 397 सीटें लाई. यह दूसरी जीत थी.

  • 2002 : फिलिपीन के राष्ट्रपति ने आतंकवादी संगठन अबू सय्याफ़ के विरुद्ध अभियान शुरू करने का आदेश दिया.

Also Read: Weather Today, 8 June 2021: समय से पहले बंगाल, महाराष्ट्र पहुंचा मानसून, 12 तक झारखंड, बिहार, UP को करेगा कवर, दिल्ली में भी होगी तेज बारिश, जानें आज का मौसम

  • 2004: 122 वर्ष के बाद शुक्र पारगमन का अद्भुत नज़ारा भारत सहित दुनिया के कई देशों में फिर देखा गया.

  • 2009: हबीब तनवीर जो एक मशहूर नाट्य निर्देशक, पटकथा, लेखक, कवि व अभिनेता थे उनका निधन हुआ.

Also Read: Rashifal, Panchang, 8 June 2021: मेष से मीन तक के लिए क्या कहते हैं सितारे, जानें सभी राशियों का आज का राशिफल, पंचांग व शुभ-मुहूर्त

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें