35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Aaj Ka Itihaas, 30 May 2021: पत्रकारिता के इतिहास का सुनहरा दिन आज, गोवा को मिला 26वें राज्य का दर्जा, विश्वनाथन आनंद बने पांचवीं बार विश्व शतरंज चैंपियन

Aaj Ka Itihaas, 30 May 2021, 30 May Ko Kya Hua Tha: आज का हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास में खास है. इसी दिन जुगलकिशोर शुक्ल ने दुनिया भर के पहले हिन्दी साप्ताहिक पत्र 'उदन्त मार्तण्ड' का प्रकाशन कोलकाता से शुरू किया. सिखों के पांचवें गुरू अर्जन देव जी का आज ही के दिन 1606 में निधन हुआ था. गोवा को 26वें राज्य का मिला दर्जा. 2012 में आज ही विश्वनाथन आनंद पांचवीं बार विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीते थे.

Aaj Ka Itihaas, 30 May 2021, 30 May Ko Kya Hua Tha: आज का हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास में खास है. इसी दिन जुगलकिशोर शुक्ल ने दुनिया भर के पहले हिन्दी साप्ताहिक पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन कोलकाता से शुरू किया. सिखों के पांचवें गुरू अर्जन देव जी का आज ही के दिन 1606 में निधन हुआ था. गोवा को 26वें राज्य का मिला दर्जा. 2012 में आज ही विश्वनाथन आनंद पांचवीं बार विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीते थे.

आज का इतिहास

  • 1606: सिखों के पांचवें गुरू अर्जन देव जी का आज ही निधन हुआ था.

  • 1826: पहले हिंदी साप्ताहिक पत्र उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन शुरू हुआ.

  • 1981: बांग्लादेश में आपातकाल लागू, देश के राष्ट्रपति जिया-उर-रहमान व उनके 8 सहयोगियों की हत्या.

  • 1987: गोवा बना भारत का 26वां राज्य, मिला दर्जा.

  • 1996: गेधुन चोकी नाइया नामक 6 वर्षीय बालक को नया पंचेन लामा चुना गया.

  • 1998: पाकिस्तान ने छठा परमाणु परीक्षण किया.

  • 1998: भीषण भूकम्प से 5000 लोगों अफग़ानिस्तान में मरे.

  • 2003: नेपाल के प्रधानमंत्री लोकेन्द्र बहादुर चंद ने दिया इस्तीफ़ा.

  • 2004: बंधक संकट सऊदी अरब में हुआ समाप्त. लेकिन, दो भारतीयों समेत 22 की हत्या.

  • 2007: 107 शांति रक्षक को अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक दिवस पर पुरस्कृत किया गया.

  • 2008: अफ़ग़ानिस्तान का एक ज़िला तालिबान के क़ब्ज़े में हुआ.

  • 2012: पांचवीं बार विश्व शतरंज चैंपियन बने विश्वनाथन आनंद.

  • 2012: सियरा लिओन के गृह युद्ध और मानवता के खिलाफ किए गए अपराधों के लिए दोषी ठहराते हुए लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति चार्ल्स टेलर को 50 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई.

  • 2020 : कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 5,000 पहुंचा. संक्रमितों की कुल संख्या 1.73 लाख के पार हुई.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें