19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नाटक के गदग में शिक्षक ने चौथी कक्षा के छात्र को पीट-पीटकर मार डाला, बच्चे की मां भी बुरी तरह घायल

कर्नाटक में गदग जिले के एक गांव में सोमवार को एक संविदा शिक्षक मुथप्पा ने चौथी कक्षा के छात्र की कथित तौर पर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मुथप्पा ने उसे लोहे की रॉड से पीटा और फिर उसे पहली मंजिल से धक्का दे दिया.

गदग : कर्नाटक के गदग जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. सोमवार को गदग जिले के हदली गांव के एक स्कूल में संविदा पर काम करने वाले शिक्षक ने चौथी कक्षा के छात्र को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला. आलम यह कि इसी स्कूल में शिक्षिका के तौर पर काम करने वाली बच्चे की मां ने उसे बचाने की कोशिश की, तो सनकी शिक्षक ने उन्हें भी घायल कर दिया. आरोप यह है कि छात्र की लोहे के रॉड से पिटाई करने के बाद सनकी शिक्षक ने उसे खिड़की से नीचे फेंक दिया. आरोपी शिक्षक का नाम मुथप्पा हडगली बताया जा रहा है.

रॉड से पीटने के बाद पहली मंजिल से धकेल दिया

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में गदग जिले के एक गांव में सोमवार को एक संविदा शिक्षक मुथप्पा ने चौथी कक्षा के छात्र की कथित तौर पर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मुथप्पा ने उसे लोहे की रॉड से पीटा और फिर उसे पहली मंजिल से धक्का दे दिया. शिक्षक को रोकने के प्रयास में मृतक की मां भी घायल हो गई, जो इसी स्कूल में शिक्षिका हैं. मुथप्पा फरार है.

Also Read: ‘पांचवी कक्षा की छात्रा को टीचर ने खिड़की से फेंका, पहले मारा कैंची से’, दिल्ली में दिल दहलाने वाली घटना

बेटे को बचाने के प्रयास में मां भी घायल

पुलिस के अनुसार, यह घटना नरगुंड तालुक के हदली गांव में हुई, जहां मुथप्पा हडगली ने कथित तौर पर 10 साल भरत पर लोहे की रॉड से हमला किया और फिर उसने बच्चे को इमारत की पहली मंजिल से फेंक दिया. पुलिस ने कहा कि आरोपी शिक्षक ने भरत की मां गीता बाराकेरा को भी पीटा, जो स्कूल में एक संविदा शिक्षिका है और अपने बेटे को बचाने गई थी.

सनकी शिक्षक ने एक अन्य शिक्षक को भी किया घायल

पुलिस ने कहा कि आरोपी शिक्षक ने बीच-बचाव का प्रयास करने वाले अन्य शिक्षक एन पाटिल के साथ भी मारपीट की. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे की वजहों का पता नहीं चल सका है. आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel