नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सभी राज्य सरकारों से अपील की कि अपने-अपने राज्यों में जम्मू-कश्मीर के छात्रों से संपर्क करें. मुख्यमंत्रियों की बैठक में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा यह मुद्दा उठाने के बाद मोदी ने यह सलाह जारी की है. राजस्थान के मेवाड़ में कुछ कश्मीरी छात्रों की पिटाई और उत्तरप्रदेश के मेरठ में कश्मीरी छात्रों से राज्य छोड़ने के लिए कहने के बाद यह अपील काफी मायने रखती है.
नीति आयोग के संचालन परिषद् की बैठक में मोदी ने महबूबा के इस सुझाव का ‘‘समर्थन’ किया कि दूसरे राज्यों में पढ़ रहे जम्मू-कश्मीर के छात्रों के हितों का राज्यों को ख्याल रखना चाहिए. पीएमओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने ‘‘राज्यों से अपील की कि इन छात्रों (जम्मू-कश्मीर) से समय-समय पर संपर्क करें.’ राजस्थान के मेवाड़ विश्वविद्यालय में कश्मीर के छह छात्रों की कुछ स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी थी.
मेरठ में भी एक होर्डिंग लगा कर कश्मीरी छात्रों से उत्तरप्रदेश छोड़ने के लिए कहा गया था. मोदी ने महबूबा के उस निमंत्रण का भी संज्ञान लिया, जो उन्होंने विभिन्न राज्य सरकारों को अपने राज्य में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए दिया है. बयान में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि राज्यों को वहां कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए.’