श्रीनगर : श्रीनगर के बटमालू क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों की ओर से की गई गोलीबारी में एक युवक के मारे जाने की घटना के विरोध में अलगाववादियों द्वारा आहूत हडताल से आज जनजीवन प्रभावित रहा.
हडताल के कारण दुकानें, पेट्रोल पंप तथा अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. इस दौरान सड़कों से यातायात भी नदारद रहा लेकिन निजी कारें, कैब और ऑटो चलते दिखाई दिए. हडताल का असर साप्ताहिक बाजार पर भी पड़ा और विक्रेताओं ने अपनी दुकानें नहीं लगाईं.
अधिकारियों ने बताया कि हडताल की इसी तरह की रिपोरर्ट अन्य जिला मुख्यालयों से भी प्राप्त हो रही हैं. अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेस के दोनों धड़ों के नेताओं सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारुक के साथ ही जेकेएलएफ के प्रमुख यासीन मलिक ने बारामुला जिले के चंदूरा निवासी सज्जाद अहमद की मौत के विरोध में हडताल का आह्वान किया था.
गौरतलब है कि सुरक्षा बल के जवानों ने बटमालू के रेका चौक में उन पर पथराव कर रहे लोगों को तितर बितर करने के लिए गोलियां चलाईं थीं जिसमें अहमद मारा गया था. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर में कहीं कोई प्रतिबंध नहीं है. बटमालू तथा शहर के संवेदनशील इलाकों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
* कश्मीर में अज्ञात बंदूकधारियों की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला ममें बीती रात अज्ञात बंदूकधारियों की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और उसका रिश्तेदार घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बीती रात बंदूकधारियों ने पुलवामा जिला में कासबयार स्थित बशीर अहमद डार के घर में घुसकर बशीर और उनके रिश्तेदार अल्ताफ अहमद डार पर गोलियां चलायीं, जिससे दोनों घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बशीर को मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि अल्ताफ का उपचार चल रहा है और पुलिस ने मामला दर्ज कर इस सिलसिले में जांच शुरू कर दी है.